टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड दौरे पर क्रिकेट खेलने के लिए पहुंच गई है। यहां पर उसे Rohit Sharma
के नेतृत्व में एक टेस्ट मुकाबला, 3 ओडीआई और 3 T20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज खेलनी है।
ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah ) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) सहित पूरी टीम के सदस्य इंग्लैंड पहुंच गए हैं, मगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम के साथ इंग्लैंड नहीं गए हैं।
इसके बारे में हम आपको आगे बताते हैं। भारतीय टीम के अधिकतर सदस्य इंग्लैंड पहुंच चुके हैं दूसरी तरफ Rohit Sharma अभी इंग्लैंड के लिए रवाना भी नहीं हुई ऐसे में कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं और Rohit Sharma की फिटनेस को लेकर भी तरह-तरह के सवाल किए जाने लगे हैं।
20 जून को इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे रोहित
दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma हाल ही में अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां मनाकर लौटे हैं। ऐसे में वहां अब 20 तारीख को ऋषभ पंत (Rishabh Pant), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। इसी दिन 2 T20 सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर जाएगी।
आयरलैंड टूर के लिए भी भारतीय टीम का चयन कर लिया गया है। आई पी एल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए टीम का कप्तान चुना गया है।
भारतीय टीम का इंग्लैंड टूर पर पूरा कार्यक्रम
टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर 24 से 27 जून तक लीसेस्टर के वार्म अप मैच खेलेगी। 1 से 5 जुलाई के बीच भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में पांचवा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। 1 जुलाई 2020 वार्म – अप बनाम डर्बीशायर। 3 जुलाई को टीम इंडिया नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ टी-20 मैच खेलेगी।
7 जुलाई को भारतीय टीम द एजेस बाउल में पहला T20 मुकाबला खेलेगी। 9 जुलाई को दूसरा T20 एजबेस्टन में खेला जाएगा। 10 जुलाई को इंग्लैंड और भारत के बीच ट्रेंट ब्रिज में T20 सीरीज का तीसरा मंत्र मुकाबला खेला जाएगा।
12 जुलाई को वनडे सीरीज का पहला मुकाबला द ओवल में खेला जाएगा। वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच 17 जुलाई को खेला जाएगा।