भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली एशिया कप में नहीं खेलने वाले है, क्योंकि भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने उन्हें आराम दिया है और अब वह एशिया कप से बाहर है. बता दें, कि एशिया कप 15 से 28 सितंबर के बीच युएई में खेला जायेगा.
इसी बीच विराट कोहली के बाद अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज वफादार मोमंद भी अपनी चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो गए है.
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज वफादार मोमंद अभ्यास सत्र के दौरान पीठ पर चोट लग गई. जिसमे चलते वह टीम से बाहर हो गए है.
डॉक्टरों ने वफादार को 6 हफ्ते आराम करने की सलाह दी है. वफादार के एशिया कप से बाहर होने की पुष्टि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने अधिकारिक वेबसाईट में भी की है.
वफादार के स्थान पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने यामिन अहमदजई को शामिल किया है. एशिया कप में अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका व बांग्लादेश के साथ ग्रुप बी में है. वहीं ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग की टीम है.