भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 के बड़े अंतर से हार मिली थी. भारतीय टीम को इस टेस्ट सीरीज में अपने एक खिलाड़ी की बहुत ज्यादा कमी खली थी.
वह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि भारतीय टीम के ऑलराउंडर भुवनेश्वर कुमार थे. बता दें, कि इस सीरीज के दौरान भुवनेश्वर कुमार अपनी पीठ की समस्या से जूझ रहे थे. जिसके चलते वह इस टेस्ट सीरीज को नहीं खेल पाए.
बता दें, कि भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. वह टीम के लिए गेंदबाजी व बल्लेबाजी दोनों में प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं.
भुवी ने 2014 के इंग्लैंड दौरे में कुल 19 विकेट हासिल किये थे और 3 अर्धशतक लगाये थे. उनके पिछले इंग्लैंड दौरे के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता हैं, कि अगर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के पास भारतीय टीम के ऑलराउंडर भुवनेश्वर कुमार होते, तो वह भारतीय टीम को सीरीज 5-0 से जीता भी सकते थे.