इस खिलाड़ी की वजह से एशिया कप में नहीं खल रही विराट कोहली की कमी

भारतीय टीम एशिया कप 2018 में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में पहुँच चुकी हैं. हालाँकि, आपकों बता दें, कि इस सीरीज में भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम एशिया कप 2018 में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं.

भारतीय टीम को अबतक एशिया कप में विराट कोहली की कमी महसूस नहीं हुई हैं और इसका एक बड़ा कारण अम्बाती रायडू हैं.

अम्बाती रायडू एशिया कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी के कारण विराट की कमी महसूस नहीं हो रही हैं. वह विराट कोहली के ही नंबर-3 स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए भी आ रहे हैं. वह एशिया कप 2018 में अबतक खेले अपने 4 मैचों में 58 की शानदार औसत के साथ 116 रन बना चुके हैं.

जिस तरह से रायडू ने इस एशिया कप में बल्लेबाजी की हैं उससे विराट कोहली की कमी भारतीय टीम को बिल्कुल महसूस नहीं हुई हैं. बता दें, कि अम्बाती रायडू लम्बे समय बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं.