भारत-इंग्लैंड सीरीज में यह पांच खिलाड़ी है ‘मैन ऑफ़ द सीरीज’ के दावेदार

भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कई खिलाड़ी मैन ऑफ़ द सीरीज के प्रबल दावेदार है और हम आपकों तीन खिलाड़ियों के बारे में ही बताएंगे, जो भारत और इंग्लैंड सीरीज में मैन ऑफ़ द सीरीज के हक़दार है.

विराट कोहली 

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अबतक हुए चार टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 68.00 की शानदार औसत से कुल 544 रन बनाये है. वह इस टेस्ट सीरीज में ‘मैन ऑफ़ द सीरीज’ के सबसे बड़े दावेदार है.

जोस बटलर 

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर भी इस सीरीज में 37.14 की औसत से 260 रन बना चुके है. अगर वह पांचवे टेस्ट मैच में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखे और पांचवे टेस्ट मैच में बड़ी पारियां खेले, तो वह भी ‘मैन ऑफ़ द सीरीज’ बन सकते है.

सैम कुरेन

विराट कोहली के बाद अगर इस सीरीज में ‘मैन ऑफ़ द सीरीज’ का सबसे बड़ा दावेदार को है, तो वह सैम कुरेन है. उन्होंने अबतक इस टेस्ट सीरीज की 5 पारियों में कुल 251 रन बनाये है. वहीं उन्होंने 3 मैचों में 8 विकेट भी हासिल किये है, इसलिए ‘मैन ऑफ़ द सीरीज’ के दावेदारों में सैम कुरेन का नाम भी टॉप पर आता है.

जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 36 साल के ही गए है, लेकिन इस उम्र में भी उनकी गेंदबाजी शानदार है. जेम्स एंडरसन ने इस सीरीज में अबतक कुल 4 मैच खेले है. जिसमे उन्होंने कुल 19 विकेट हासिल किये है. उनकी स्विंग होती गेंदों का भारतीय बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं है.

इशांत शर्मा 

इशांत शर्मा भी इस टेस्ट सीरीज में काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे है. भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अबतक इस टेस्ट सीरीज के कुल 4 मैच खेले है. जिसमे उन्होंने 15 विकेट हासिल किये है. इशांत अगर पांचवे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करते है, तो वह भी मैन ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब अपने नाम कर सकते है.