भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच 7 सितंबर से 11 सितंबर के बीच खेला जायेगा.
भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 3-1 से पीछे चल रही है और वह सीरीज गंवा भी चुकी है. हालाँकि, अब सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में भारतीय टीम के सामने सम्मान बचाने की चुनौती होगी.
बता दें, कि अबतक इस सीरीज में युवा खिलाड़ी हनुमा विहारी, पृथ्वी शॉ और टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा को मौका नहीं मिला है.
अगर एक बार फिर विराट ने पांचवे टेस्ट में इन तीन खिलाड़ियों को जगह नहीं दी, तो भारत को हार भी मिल सकती है. दरअसल, केएल राहुल, शिखर धवन और रविचंद्रन अश्विन सीरीज में अबतक कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है.
ऐसे में जरुरत है, कि धवन की जगह हनुमा, राहुल की जगह पृथ्वी और अश्विन की जगह जडेजा को शामिल किया जाए. अगर भारत यह बदलाव नहीं करता है, तो और टेस्ट मैचों के ही तरह इस मैच में भी भारतीय टीम को हार मिल सकती है.