Virat Kohli : पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की एक सलाह ने बदल दी मुंबई के इस बल्लेबाज की जिंदगी

Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के प्रशंसकों की दुनियाभर में कोई कमी नहीं है। लाखों लोग इन्हें अपना आइडल मानते हैं, तो कुछ इनसे प्रेरणा पाकर अपनी-अपनी जिंदगियों में सफलता के मुकाम हासल कर चुके हैं। कई युवा क्रिकेटर्स हैं, जो इनके नक्शे कदम पर चलते आये हैं और कामयाब भी हुए हैं। इस लिस्ट में एक नाम सरफराज खान का भी शुमार है।

सरफराज मुंबई के बल्लेबाज हैं, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी-2022 में अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया था। उन्होंने इस सीजन मुंबई की तरफ से खेलते हुए चार शतक जड़े और कुल 982 रन बनाये। इस दौरान उनका औसत 122.75 का रहा। सरफराज का कहना है कि विराट कोहली ही वो शख्स हैं, जिन्होंने उनकी जिंदगी बदल दी। सरफराज खान ने इससे जुड़े एक किस्से को सबके सामने उजागर भी किया है।

Virat Kohli

Virat Kohli : हर तरफ लोग उनकी आलोचना करते

एक दफा मीडिया के बातचीत के दौरान सऱफराज ने बताया था कि एक वक्त ऐसा भी आया था उनकी जिंदगी में, जब वे ओवरवेट होने के कारण काफी हताश थे। हर तरफ लोग उनकी आलोचना करते थे, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से बात करने के बाद उनका माइंडसेट बिल्कुल बदल गया और वे उस दिशा में आगे बढ़ने लगे जिस मुकाम पर वे आज हैं।

सरफराज बताते हैं कि विराट कोहली ने उन्हें उनके खान-पान पर ध्यान देने को कहा था। मीडिया से बात करते हुए सऱफराज खान ने कहा कि 2015 में आईपीएल खेलते वक्त विराट कोहली ने उन्हें उनके वजन पर ध्यान देने को कहा था, जिसके मुताबित उन्होंने अपने फिटनेस पर मेहनत भी की, लेकिन उनका वजन फिर बढ़ गया। पिछले दो सालों से सरफराज अपनी फिटनेस को लेकर बहुज ज्यादा फोकस्ड और डिसीप्लिन्ड हैं। सरफराज ने बताया कि वे पिछले आठ सालों से आईपीएल में हैं और फिटनेस टेस्ट में सफल होते आये हैं।