शुभमन गिल ने रचा इतिहास तो विराट कोहली ने किया कमाल, अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन बने कुल 10 रिकाॅर्ड

अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए हैं। जहां शुभमन गिल ने 128 रन बनाए तो वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली। फिलहाल टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 191 रनों से पीछे चल रही है।

अहमदाबाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन बन कुल 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड

1. विराट कोहली की 16 टेस्ट पारियों में यह पहली फिफ्टी है। आखिरी बार उन्होंने जनवरी 2022 में 50 रन का आंकड़ा टच किया था।

2. विराट कोहली का भारत में यह 50वां टेस्ट मैच है और उन्होंने घरेलू सरजमीं पर अपने 4000 टेस्ट रन पूरे कर दिए। इस उपलब्धि के दौरान उनका औसत 59 के करीब रहा है जो एक बड़ी बात है।

3. विराट कोहली अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा सबसे अधिक रन और तीसरा सबसे अधिक 50+ स्कोर है, उन्होंने ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया।

4. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में शतक
उस्मान ख्वाजा- 180, अहमदाबाद
रोहित शर्मा- 120, नागपुर
कैमरन ग्रीन- 114, अहमदाबाद
शुभमन गिल- 100* (पारी जारी है) अहमदाबाद

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: तीसरे दिन का खेल खत्म, शुभमन गिल के सेंचुरी के बाद विराट कोहली ने जड़ा पचासा, भारत का स्कोर 289/3

5. शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक लगाया और ये उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 7वां शतक रहा।

6. शुभमन गिल साल 2023 में तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

7. शुभमन गिल अभी 23 साल के हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में इस उम्र में शतक लगाने के मामले में उन्होंने युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया। युवराज सिंह ने इस उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 6 शतक लगाए थे।

8. रवि शास्त्री ने 23 साल की उम्र में कुल 7 शतक लगाए थे। यानी गिल ने रवि शास्त्री की बराबरी कर ली।

9. 23 साल की उम्र में भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले खिलाड़ी

22 शतक – सचिन तेंदुलकर
15 शतक – विराट कोहली

7 शतक – शुभमन गिल
7 शतक – रवि शास्त्री
6 शतक – युवराज सिंह

10. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक रन:

•सचिन तेंदुलकर – 6707
•विराट कोहली – 4722*
•ब्रायन लारा – 4714

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर की विस्फोटक पारी बेकार, रैना-पठान भी हुए फ्लाॅप, शाहिद अफरीदी की टीम ने इंडिया महाराजा को हराया