Virat Kohli : सोशल मीडिया पर इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को ले आलोचनाओं का दौर जारी है। हालांकि, कुछ लोग उनके समर्थन में भी सोशल मीडिया पर टिप्पणी या प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसका कारण सभी जानते हैं।
विराट कोहली लंबे समय से अपनी बल्लेबाजी का वो जादू नहीं दिखा पा रहे, जिस वजह से वो फैंस के दिलों पर राज करते हैं। रन मशीन के बल्ले से तो पिछले दो सालों से फैंस एक शतकीय पारी देखने को भी तरस गये हैं। ऐसे में आलोचना हो या समर्थन, सोशल मीडिया पर विराट कोहली के काफी चर्चे हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इन दिनों टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां पहले टेस्ट मैच, फिर टी20 और अब वनडे फॉर्मेट में भी उनका प्रदर्शन उम्मीद के विपरीत फीका दिखा। ग्रोइन इंजरी के बाद मैदान पर वनडे मैच खेलने उतरे विराट कोहली का बल्ला यहां भी नहीं चला, जबकि वनडे का फॉर्मेट कोहली का पसंदीदा प्रारूप है।
बीते कल टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला, जिसमें टीम को 100 रनों से हार मिली। विराट कोहली इस मैच में सिर्फ 16 ही रन बना पाये। हालांकि, टॉप ऑर्डर के दूसरे बल्लेबाज भी कोई कमाल नहीं कर पाये।
Virat Kohli : कोहली के समर्थन में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम
विराट कोहली की इस पारी के बाद जहां, एक ओर विराट कोहली को लेकर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर गुस्सा उतार रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कोहली के समर्थन में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का एक ट्वीट सामने आया है।
ट्वीट में बीती रात बाबर आजम ने लिखा है- “ये समय भी गुजर जायेगा, हौसला रखें”। बाबर आजम के इस ट्वीट को रातों-रात काफी लाइक्स मिले। लोग उनकी सोच की सराहना करते नहीं थक रहे।
वहीं, इंग्लैंड और भारत के खिलाफ दूसरे वनडे की बात करें, तो मुकाबला मेजबान टीम ने बेहद ही रोमांचक तरीके से जीता। मैच में जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में वापसी कर ली है।