Virat Kohli का दिखा जलवा, तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॅार्ड; पोटिंग को भी छोड़ा पीछे

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत के पूर्व कप्तान Virat Kohli साल 2017 के बाद पहली बार बतौर खिलाड़ी मैदान पर उतरे। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 9 वां रन बनाते ही विदेशी सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज होने का गौरव हासिल कर लिया।

इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर था मगर Virat Kohli ने अब इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। विदेशी सरजमीं पर सचिन तेंदुलकर ने 143 मुकाबलों में 5065 रन बनाए थे। वहीं, विराट कोहली ने सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए महज 108 मैच ही खेले और इस दौरान उन्होंने 50 66 रन बना लिए हैं।

Virat Kohli ने तोड़ दिया Sachin का यह रिकॉर्ड

Virat Kohliबता दें, काफी लंबे अरसे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं जड़ सके Virat Kohli के लिए यह रिकॉर्ड उनका मनोबल जरूर ऊंचा उठाएगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि विराट कोहली को यह रिकॉर्ड तोड़ने में सचिन तेंदुलकर से भी कम मुकाबले खेलने पड़े हैं। ऐसा करने के लिए दोनों खिलाड़ियों के बीच 30 मैचों का अंतर है।

विदेशी सरजमीं पर वनडे में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

1 66

भारत से बाहर टीम इंडिया के लिए भारत के पूर्व कप्तान Virat Kohli ने 108 मैच खेलकर 5108 रन बनाए हैं। जबकि इससे पहले सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था उन्होंने 147 मैच खेलकर 5065 रन बनाए थे।

इसके बाद नंबर आता है भारत के पूर्व विकेटकीपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का उन्होंने 145 मुकाबले खेलकर 4520 रन बनाए थे। वहीं, वर्तमान भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने अपने वनडे क्रिकेट कैरियर के दौरान 117 मैच खेलकर 3998 बनाए थे। इस लिस्ट में सबसे आखिर में नाम आता है। भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली का जिन्होंने विदेशी सरजमीं पर 100 मैचों में 3468 रन अपने नाम किए थे।

विदेशी सरजमीं पर बेस्ट हैं Virat Kohli

virat kohli 18 nov

भारत के पूर्व कप्तानVirat Kohli के अगर विदेशी सरजमीं पर रिकॉर्ड्स की बात करें तो काफी बढ़िया है। विराट कोहली ने भारत से बाहर 58 से भी अधिक की औसत से रन बनाने में सफलता पाई है और इस दौरान उनके बल्ले से 20 शतक भी निकले हैं। वहीं, पूर्व बल्लेबाज सचिन के नाम पर भारत से बाहर महज 12 सेंचुरी ही दर्ज हैं।

विदेशी सरजमीं पर दुनिया भर में नंबर वन है संगकारा

SANGKARA..2भारत के पूर्व कप्तान Virat Kohli ने विदेशी सरजमीं पर सबसे अधिक रन बनाने के मामले में ना केवल सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।

दुनिया भर में विदेशी धरती पर सबसे अधिक वनडे रन बनाने के मामले में विराट कोहली नंबर दो पर आते हैं जबकि इस मामले में श्रीलंका के कुमार संगकारा पहले नंबर पर हैं। विदेशी धरती पर श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम 5518 रन दर्ज हैं।

जबकि Virat Kohli 5108 रन बना चुके हैं और अभी भी वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं। जबकि आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने विदेशी सरजमीं पर 5090 रन बनाए हैं तो वहीं भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में 5065 रन दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में लगाई छलांग, Pant को भी फायदा; देखें पूरी लिस्ट