अपने 100वें टेस्ट मैच में, भारत के पूर्व कप्तान Virat Kohli टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले छठे भारतीय बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए अपने 100वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। 38 रन पर पहुंचते ही उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की।
8000 रन पूरे करने वाले पांचवे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बने
Fastest Indian players to 8000 Test runs – by innings:
154 – Sachin Tendulkar
158 – Rahul Dravid
160 – Virender Sehwag
166 – Sunil Gavaskar
169 – Virat Kohli*#INDvSL— Umang Pabari (@UPStatsman) March 4, 2022
Virat Kohli टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन तक पहुंचने वाले 5 वें सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन तेंदुलकर (154 पारियों), राहुल द्रविड़ (158 पारियों), वीरेंद्र सहवाग (160 पारियों) और सुनील गावस्कर (166 पारियों) में ये उपलब्धि हासिल की थी। Virat Kohli ने ये उपलब्धि 169 परियों में हासिल की।
2011 में किया था टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण
उन्होंने सबसे लंबे प्रारूप में 27 शतक बनाए हैं और 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं। वह 100वां टेस्ट खेलने वाले 12वें भारतीय हैं। इतना ही नहीं आज उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 900 चौके भी पूरे किए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे लंबे प्रारूप में पदार्पण किया था और 11 साल बाद उन्होंने अपने 100वें टेस्ट के लिए एक लंबा सफर तय किया है।
Virat Kohli के 71वें शतक का करना होगा अभी लंबा इतंजार
Virat Kohli ने आखिरी बार अपने बल्ले से 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया था। तब से हर क्रिकेट प्रेमी बल्लेबाज का 71वां शतक का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
क्रिकेट फैंस को उनके 100वें मैच में ऐसा करने की उम्मीद थी, हालांकि Virat Kohli 76 गेंद पर 45 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि उनकी यह पारी श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के लिए अहम साबित हुई और अब टीम इंडिया एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है।