टीम इंडिया विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर समाप्त हुई टेस्ट सीरीज की 1 दिन बाद ही टेस्ट फॉरमैट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।
विराट कोहली द्वारा टेस्ट की कप्तानी छोड़े जाने को लेकर भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच अरुण भरत (Arun Bharat ) ने हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट को लेकर बहुत सजग थे। टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि विराट कोहली अगले दो-तीन सालों तक टेस्ट टीम की अगुवाई कर सकते थे।
देश का नेतृत्व करने के लिए भावुक थे विराट कोहली
टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच अरुण भरत (Arun Bharat ) ने कहा, “मैं निजी तौर पर हैरान था कि विराट ने कप्तानी छोड़ दी थी क्योंकि हर बार जब हमारी बात होती थी तो वो देश का नेतृत्व करने के लिए इतने भावुक थे। वो चाहते थे कि भारत दुनिया में एक प्रमुख शक्ति बने और मुझे लगा कि उसने एक अद्भुत नींव रखी है। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि विराट के पास देश की कप्तानी करने के लिए कम से कम दो साल का समय था।”
धोनी की भी तारीफ की
टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच अरुण भरत (Arun Bharat ) ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के काम को भारत के पीएम के बाद अगला “सबसे महत्वपूर्ण काम” कहा। इसके अतिरिक्त अरुण भरत ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी और खेल की समझ की भी जमकर सराहना की।
गौरतलब है कि काफी लंबे अरसे तक भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालने वाले विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज संपन्न होने के बाद टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।
इसके बाद क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी थी। जबकि कुछ पूर्व दिग्गजों का मानना था कि विराट कोहली (Virat Kohli) अभी दो-तीन साल तक टीम इंडिया की टेस्ट अगुवाई कर सकते थे।