Video: देश के लिए 1 रन से विराट कोहली ने कुर्बान की फिफ्टी, दिनेश कार्तिक को बोले, ‘तुम खेलतो रहो’

IND vs SA:  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 16 रन से साउथ अफ्रीका को हरा दिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने मचाया धमाल (IND vs SA)

भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 28 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के उड़ाकर 203 के अधिक के स्ट्राइक रेट से 57 रनों की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाकर 43 रन बनाए।

वहीं मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली 28 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत के एबी डिविलियर्स ने सबसे घातक बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए सिर्फ 22 गेंदों पर 5 छक्के और 5 चौके उड़ाकर 277 के स्ट्राइक रेट से 61 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

अंत में दिनेश कार्तिक ने भी अफ्रीकी टीम के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए 7 गेंदों पर 2 छक्के और एक चौका लगाकर 17 रनों की नाबाद पारी खेली इस दौरान उन्होंने 242.86 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

देश के लिए 1 रन से विराट कोहली ने कुर्बान की फिफ्टी

मैच के आखिरी ओवर में एक ऐसा समय आया, जिसे क्रिकेट फैंस देखकर विराट कोहली की तारीफ करते थक नहीं रहे। दरअसल आखिरी ओवर में जब दिनेश कार्तिक कगिसो रबाडा के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर रहे थो तो उस दौरान

विराट कोहली दूसरे छोर पर खड़े नजर आ रहे थे, हालांकि उस समय विराट कोहली अपने फिफ्टी से एक कदम दूर थे। ऐसे में क्रिकेट फैंस को लग रहा था शायद दिनेश कार्तिक सिंगल लेकर विराट कोहली दे देंगे।

20वें ओवर की चौथी गेंद पर जब कार्तिक ने छक्का जड़ा तो उनका वो शॉट देखकर विराट कोहली काफी खुश हुए औऱ दूसरी तरफ दिनेश कार्तिक विराट कोहली के पास हाथ मिलाने गए तो उन्होंने विराट कोहली को कहा भी कि वो सिंगल लेकर उन्हें स्ट्राइक रेट दे सकते हैं लेकिन विराट कोहली ने हाथों से इशारा करते हुए उन्हें शायद यह कहा कि तुम खेलते रहो। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस भी कोहली के इस रिएक्शन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

देखें वीडियो

सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बनायी टीम इंडिया

गौरतलब है कि सीरीज के पहले दोनों मुकाबले जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर 2-0 से  कब्जा जमा चुकी है। पहले मुकाबले में जहां टीम इंडिया के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने दम दिखाया तो वहीं आज के मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों पर हावी रहे।

भारत के लिए क्रीज पर उतरे सभी बल्लेबाजों ने भारतीय दर्शकों का अपनी बल्लेबाजी से खूब मनोरंजन किया। फिनिशर के नाम से मशहूर दिनेश कार्तिक ने नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए 7 गेंदों पर 2 छक्के और एक चौका जड़कर 17 रनों की नाबाद पारी खेली।

ये भी पढ़ें- वीडियो: लाइव मैच के दौरान मैदान में घुसा सांप, खिलाड़ियों की हालत खराब, मची अफरातफरी