विराट कोहली की एक छोटी चूक पड़ी टीम इंडिया को भारी…छोड़ा आसान कैच, अश्विन ने दिया ऐसा रिएक्शन

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच भारत में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया की 5 विकेट से हार हुई है। लो स्कोरिंग इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच अंत तक मुकाबला खेला गया। आखिरकार दक्षिण अफ्रीका की टीम मैच जीतने में सफल रही। इस मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा।

बल्ले से नाकाम रहने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) फील्डिंग में भी टीम को निराश करते नजर आए। विराट कोहली (Virat Kohli) ने फील्डिंग में निराश किया। इस बात पर शायद ही आपको थोड़ी देर के लिए यकीन ना हो लेकिन यह बात बिल्कुल 100 फ़ीसदी सच है।

दरअसल,विराट कोहली (Virat Kohli) ने बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हुए एक आसान सा कैच टपका दिया। विराट कोहली के हाथों से कैच छूटते देखकर गेंदबाज अश्विन ने निराशा व्यक्त की।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई, रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल और विराट कोहली फेल

विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों से कैच छूटने के बाद रोहित और अश्विन को नहीं हो रहा है यकीन

विराट के हाथों से कैच छूटने के बाद आर अश्विन बिल्कुल हैरान नजर आए और वह कुछ समझ ही नहीं सके कि आखिरकार विराट कोहली के हाथों से इतना आसान कैसे छूट गया।

आपको बताते चलें कि 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्क्रम ने डीप मिडविकेट की तरफ शॉट खेला। जैन विराट कोहली के हाथों में गई। विराट कोहली कैच पकड़ने के दौरान असहज हो गए और गेंद हाथ से छूट गई।

अंत में विराट कोहली से जीवनदान मिलने के बाद मार्करम ने 52 रनों की पारी खेली और भारत को हराने में उनकी इसी पारी का सबसे बड़ा योगदान रहा। अगर विराट कोहली कैच ले लेते तो शायद मैच का परिणाम कुछ और होता।

सूर्यकुमार यादव टीम के लिए कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन

विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों इतना आसान कैच छूटने देखकर गेंदबाज आर अश्विन के अलावा टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी यकीन नहीं कर पाए।

दूसरी तरफ अगर मुकाबले पर नजर दौड़ा है तो भारत के लिए सिर्फ सूर्यकुमार यादव ने ही शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 40 गेंदों पर 68 रनों की पारी के दौरान 6 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके पहले भी सूर्यकुमार यादव ने नीदरलैंड के खिलाफ भी शानदार अर्धशतक लगाया था।

लुंगी नगिडी ने भारत को दिए करारे झटके

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी नगीडी ने मुकाबले में भारत की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा वेन पर्नेल ने भी भारत के 3 विकेट निकाले। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारतीय टीम को इस मुकाबले में 5 विकेट से मात दी है।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से दी मात, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड