IND vs AUS: विराट कोहली की एक छोटी गलती पड़ सकती है टीम इंडिया पर भारी, स्लिप में टपकाया स्टीव स्मिथ का आसान कैच

IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया ने शुरूआती ओवर में ऑस्ट्रेलिया टीम को दो बड़े झटके दिए। सबसे पहले उस्मान ख्वाजा फिर डेविड वाॅर्नर को भारतीय तेज गेंदबाजों ने चलता किया।

शुरूआती विकेट के बाद संभली कंगारू

इसके बाद भारतीय फैंस को इस बात की उम्मीद थी कि जल्द ही और भी कंगारू बल्लेबाजों के विकेट गिरेंगे, हालांकि ऐसा नहीं हो सका और ऑस्ट्रेलिया टीम ने लंच तक 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए। इस दौरान मार्नस लाबुशेन ने 47 रन और स्टीव स्मित 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- उन्मुक्त चंद की टीम को मिली शानदार जीत, 9वें नंबर के बल्लेबाज ने खेली विस्फोटक पारी, 2 गगनचुंबी छक्के भी उड़ाए

विराट कोहली ने छोड़ा आसान कैच

मैच के दौरान एक ऐसा समय आया, जब टीम इंडिया को स्टीव स्मिथ के रूप में बड़ा विकेट हासिल करने का सुनहरा मौका मिला था, लेकिन भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली द्वारा आसान कैच टपका देने की वजह से यह मौका भी चला गया। किंग कोहली ऐसी गलती कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर इस कैच मिस होने को लेकर काफी चर्चा हो रही है।

अक्षर पटेल के ओवर में मिला था सुनहरा मौका

दरअसल ऑस्ट्रेलिया टीम के पारी के 16वें ओवर के दौरान जब अक्षर पटेल के ओवर की पहली गेंद पर स्मिथ ने ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर बल्ला घुमाया तो गेंद बल्ले से किनारे लगते हुए स्लिप की तरफ चली गई, जहां पहले से खड़े विराट कोहली ने कैच लपकने के लिए हाथ बढ़ाया, लेकिन गेंद उनके हाथ से छिटक गई।

यह कैच छूटते ही विराट कोहली और बाकी भारतीय खिलाड़ी निराश दिए। जिस समय स्टीव स्मिथ का कैच छूटा। उनका स्कोर महज 6 रन था, लेकिन इस वक्त स्मिथ 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऐसे में अगर स्टीव स्मिथ बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहते हैं तो विराट कोहली द्वारा की गई इस गलती से टीम इंडिया को भारी नुकसान हो सकता है।

शमी- सिराज के नाम 1-1 विकेट

गौरतलब है कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के नाम एक एक विकेट हैं। जहां मोहम्मद शमी ने डेविड वाॅर्नर को 1 रन पर चलता किया तो वहीं दूसरी तरफ उस्मान ख्वाजा को महज 1 रन पर मोहम्मद सिराज ने सबसे पहले आउट किया।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में स्मिथ-लाबुशेन ने फेरा भारत के मेहनत पर पानी, लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 76/2