टीम इंडिया में मचे बवाल से भड़के फैंस, विराट- रोहित को लेकर सोशल मीडिया पर दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

भारतीय टीम में मौजूदा समय में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है ऐसी खबरें निकल कर सामने आ रही है कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली और टी20 और वनडे फॉर्मेट के नए कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा के बीच खटपट चल रही है। कुछ दिनों पहले ही बीसीसीआई ने विराट कोहली से वनडे फॉर्मेट की कप्तानी और रहाणे से टेस्ट फॉरमैट की उप कप्तानी लेकर रोहित शर्मा को उनकी जगह पर वनडे क्रिकेट का नया कप्तान और टेस्ट क्रिकेट का नया उप कप्तान नियुक्त किया है।

रोहित शर्मा को वनडे का कप्तान बनाए जाने के बाद इसे संयोग ही समझा जाएगा कि वे साउथ अफ्रीका टूर पर पहले खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज से चोट के चलते बाहर हो गए हैं। इसके अलावा उनके वनडे सीरीज में खेलने पर भी संकट के बादल बरकरार हैं।

…तो एक दिवसीय सीरीज नहीं खेलेंगे विराट कोहली

1 66

रोहित शर्मा की मांसपेशियों में खिंचाव आने के बाद टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने फैसले से सभी को हतप्रभ कर दिया है। बीते दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई t20 सीरीज में आराम करने वाले विराट कोहली अपनी बेटी वामिका के बर्थडे पर अपनी फैमिली के साथ वक्त गुजारना चाहते हैं।

उनकी बेटी वामिका का जन्मदिन 11 जनवरी को होता है। इस दौरान अगले माह 11 जनवरी को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का अंतिम एवं तीसरा मुकाबला खेला जा रहा होगा।

फैंस ने बताया ये सब कुछ विराट के इगो की प्रॉब्लम है

भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली द्वारा वनडे सीरीज के समय अपनी परिवार के संग समय बिताने की खबरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर इंडियन क्रिकेट फैंस का रिएक्शन भी सामने आ रहा है।

विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ यूजर्स विराट कोहली के इस डिसीजन के साथ खड़े हैं तो वही कुछ लोग विराट कोहली के विरोध में भी उतर आए हैं। विराट कोहली के इस फैसले को लेकर फैंस ने रिएक्ट करते हुए कहा कि यह विराट कोहली के ईगो की प्रॉब्लम है। तो दूसरी तरफ कुछ प्रशंसकों ने रोहित शर्मा को भी सवालों के कटघरे में खड़ा किया।

रोहित के बैकअप के तौर पर प्रियांश पांचाल जाएंगे दक्षिण अफ्रीका

आपको बता दें कि अभ्यास के दौरान रोहित शर्मा की मांसपेशियों में खिंचाव आ जाने के कारण वे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट चाहिए से पूरी तरह बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर बीसीसीआई ने प्रियांक पांचाल को बैकअप के तौर पर दक्षिण अफ्रीका भेजने का निर्णय लिया है। दूसरी तरफ अगर रोहित शर्मा वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह पर वनडे के उप कप्तान केएल राहुल कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे।