‘किंग कोहली इज बैक’… IPL 2022 में जड़ा पहला फिफ्टी, यूं खुशी से उछल पड़ीं अनुष्का शर्मा

GT vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 43वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है।

किंग कोहली ने गुजरात के खिलाफ जड़ी फिफ्टी

हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli) ने बेहतरीन पारी खेली और अपने वापस अपने फॅार्म में आने का संकेत दे दिया। पिछले कई मुकाबले से लगातार फ्लॅाप हो रहे विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2022 सीजन में पहली बार फिफ्टी का आकंड़ा पार किया।

विराट कोहली (Virat Kohli) 53 गेंद का सामना करते हुए 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 109.43 का रहा।

खुशी से उछल पड़ी अनुष्का शर्मा

जिस वक्त विराट कोहली (Virat Kohli) हाफ सेंचुरी पूरी की तो पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा। वहीं स्टैंड में बैठीं उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा के चेहरे की खुशी देखने बन रही थी वह खुशी से शोर मचाते हुए दिखाई दी। इसके साथ ही पति को चीयर करती दिखाई दीं। IPL में विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से 14 मैच के बाद हाफ सेंचुरी निकली है।

रजत पाटीदार ने भी जड़ा अर्धशतक

Rajat Patidar

विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा रजत पाटीदार ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का परिचय दिया। Rajat Patidar ने 32 गेंद पर 52 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 162.5 के स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 2 छक्के जड़े। उनकी इस पारी के बदौलत आरसीबी की टीम एक मजबूत स्थिती में पहुंच सकी।

वहीं मेक्सवेल ने 18 गेंद पर 33 रन, दिनेश कार्तिक ने 3 गेंद पर 2 रन और महिपाल लोमरोर ने 8 गेंद पर 16 रन की पारी खेली। इसी के साथ आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए हैं।

ये है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन-

फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।

ये है गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन-

शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी।

ये भी पढ़ें- GT vs RR: विराट के बाद रजत पाटीदार ने ठोकी फिफ्टी, 162 के स्ट्राइक रेट खेली 52 रन की ताबड़तोड़ पारी