IND vs BAN: दूसरे वनडे में टीम इंडिया को इस छोटी गलती से हुआ बड़ा नुकसान, महज 5 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में मेहमान टीम को एक गलती बहुत महंगी पड़ गई है। कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम प्रबंधन ने लक्ष्य का पीछा करने के लिए ओपनर के तौर पर शिखर धवन के साथ विराट कोहली को क्रीज पर भेजा।

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मुकाबले में ओपनिंग करते हुए विराट कोहली केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विराट कोहली से ओपनिंग करवाकर टीम मैनेजमेंट को बड़ा नुकसान हुआ।

आपको बताते चलें कि दूसरे वनडे के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण मुकाबले से बाहर हो गए, ऐसे में विराट कोहली को पारी की शुरुआत के लिए शिखर धवन के साथ भेजा गया।

टीम के पास मौजूद था दूसरा विकल्प लेकिन कोहली को दिया मौका

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान टीम के पास केएल राहुल के तौर पर ओपनर बल्लेबाज का बेहतरीन विकल्प था। हालांकि, टीम प्रबंधन ने केएल राहुल को पारी की शुरुआत के लिए ना भेज कर विराट कोहली को भेजा।

स्कोरबोर्ड पर 7 रन लगी थे और उसी दौरान विराट कोहली आउट होकर पवेलियन लौट गए। भारत के लिए विराट कोहली ने इस मुकाबले में केवल 5 रन बनाए उन्हें इबादत हुसैन ने बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई।

ये भी पढ़ें- क्रिकेट इतिहास की वो 2 टीमें, जो सिर्फ एक बार वर्ल्ड कप खेल हो गई गुमनाम, फिर नजर नहीं आयी वर्ल्ड कप में दोबारा

विराट कोहली के बैटिंग ऑर्डर में छेड़छाड़ करके टीम इंडिया ने को बड़ी गलती

आपको बताते चलें कि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली लिमिटेड ओवर के फॉर्मेट में टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं। विराट कोहली इस नंबर पर ही टीम के लिए शानदार खेल दिखाते हैं।

इससे पहले भी जब कभी उनके बैटिंग ऑर्डर में छेड़छाड़ की गई है तो उनके बल्ले ने हमेशा खराब खेल दिखाया है। इसी का खामियाजा आज टीम इंडिया को उठाना पड़ा कि विराट कोहली पहले मुकाबले में भी फ्लॉप रहे थे और आज के मुकाबले में भी वे केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

कप्तान रोहित शर्मा के हाथ से बहने लगा खून

दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कैच पकड़ने के दौरान खुद को चोटिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लगने के बाद उन्हें स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया।

रोहित शर्मा को उस दौरान चोट लगी जब वो स्लिप में मोहम्मद सिराज की ओवर की चौथी गेंद पर अनामुल हक का कैच लपकने के चक्कर में गेंद हाथ में लगने से वे चोटिल हो गए और उनके हाथ से खून निकलने लगा। फिलहाल रोहित शर्मा बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में है।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल जीतने वाली टीम इंडिया के 11 में से 10 प्लेयर ले चुके हैं संन्यास, अब बचा है सिर्फ एक