ईशान किशन ने बताया, बीच मैदान पर क्या हुई थी विराट कोहली से बात, जिसके बाद जड़ दिए दोहरा शतक

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ईशान किशन ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक लगाया। इस दौरान ईशान किशन ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।

ईशान किशन का इंटरनेशनल करियर का यह पहला दोहरा शतक रहा है वही ईशान किशन मेंस क्रिकेट में पहले तथा ओवरऑल दूसरे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने अपने पहले शतक को इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरे शतक में बदल दिया।

ईशान किशन के इस कारनामे के पीछे सूर्यकुमार यादव की सलाह और विराट कोहली के चुने गेंदबाज का बड़ा हाथ है।

चटगांव में हुए बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 131 गेंदों पर 210 रन बनाने वाले ईशान किशन ने कहा कि यदि वह आखिरी तक मैदान पर बने रहते तो 300 का आंकड़ा भी छू लेते वही जिस प्रकार ईशान किशन बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखते हुए यही लग रहा था कि आज 300 रनों का आंकड़ा भी पार हो सकता है।

विराट कोहली ने किया गेंदबाजों का सिलेक्शन

मैच के बाद ईशान किशन ने अंजुम चोपड़ा से बातचीत करते हुए कहा कि, “जब विराट भाई क्रीज पर थे। तब चीजें ज्यादा आसान लग रही थी। मुझे गेंदबाजों के चयन में विराट भाई मदद कर रहे थे, ताकि मैं उन्हें टारगेट करते हुए और ज्यादा रन बना सकूं।”

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 227 रनों से दी मात, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

वही इशान किशन ने आगे कहा कि, “जब में 95 रनों पर खेल रहा था तब मैं बड़े शॉट के साथ शतक पूरा करने की सोच रहा था उस समय विराट कोहली ने उनके पास आकर कहा कि थोड़ा संभल कर, यह पहला शतक है।”

स्टेडियम पर एक घंटा पहले पहुंचे और मानी सूर्यकुमार यादव की सलाह

ईशान किशन के इस दोहरे शतक के पीछे विराट के चुने गेंदबाजों के अलावा सूर्यकुमार यादव की सलाह का भी बड़ा रोल रहा है।ईशान किशन ने खुद बताया कि उन्होंने मैच से पहले सूर्यकुमार यादव से बात की थी जिसमें सूर्यकुमार यादव ने उन्हें बल्लेबाजी करने की सलाह दी थी जिससे उन्हें आज के मैच में काफी ज्यादा सहायता मिली।

सूर्यकुमार यादव के कहने पर ईशान किशन बाकी टीमों से एक घंटा पहले ही स्टेडियम पहुंच गए और वहां पर प्रैक्टिस करने लगे। जानकारी के लिए बता दें कि इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 131 गेंदों का सामना करते हुए 24 चौके और 10 छक्के लगाए।

यह भी पढ़ें : IND vs BAN: 131 गेंद पर 210 रन जड़ने से पहले सूर्यकुमार यादव से क्या हुई थी बात, ईशान किशन ने खोला राज