IND vs PAK: फ्री हिट पर बोल्ड हुए थे Virat Kohli, फिर भी बना लिए 3 रन, जानिए क्या कहता है ICC का नियम

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को चार विकेट से रौंद दिया है। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखा था।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही हालांकि पारी की आखिरी गेंद पर भारतीय टीम पाकिस्तान को हराने में कामयाब रही। भारत की इस रोमांचक जीत में विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का अहम योगदान रहा।

विराट कोहली ने जहां टीम के लिए नाबाद 82 रनों की शानदार पारी खेली,वहीं हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी में कमाल करते हुए 3 विकेट लिए और फिर बल्ले से 40 रनों का योगदान दिया।

लास्ट ओवर में ‘No Ball’ को लेकर हुआ बवाल

मेलबर्न में खेले जा रहे भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले के लास्ट ओवर में बवाल देखने को मिला। हुआ कुछ यूं कि अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली ने कमर से ऊपर फेंकी गई गेंद को 6 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर भेजा और फिर अंपायर की तरफ देखा।

फील्ड अंपायर ने इस गेंद को NO Ball करार दिया। मगर अंपायर ने नो गेंद की समीक्षा करने के लिए रिव्यू नहीं लेने का निर्णय किया, हालांकि इसके बाद विराट कोहली फ्री हिट गेंद पर बड़ा शॉट लगाने में नाकाम रहे।

गेंद स्टंप्स पर सीधा थर्डमैन की तरफ चली गई। विराट कोहली ने सूझबूझ दिखाते हुए इस गेंद पर दौड़कर 3 रन पूरा कर लिए। दूसरी तरफ पाकिस्तान के खिलाड़ी इस गेंद को डेड बाल घोषित करने की मांग कर रहे थे।

भारत को फ्री हिट पर रन मिलने पर ब्रैड हॉग ने उठाए सवाल

बाल को डेड न दिए जाने पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए। उनका साफ तौर पर कहना चाहिए कि फील्ड अंपायर को नो बाॅल चेक करने के लिए तीसरे अंपायर के पास जाना चाहिए था।

ये भी पढ़ें- आखिरी ओवर में चाहिए थे 16 रन, विराट कोहली ने ऐसे छीना PAK के जबड़े से जीत; पढ़िए आखिरी 6 गेंद का रोमांच

इसके अलावा वह कह रहे थे कि फ्री हीट गेंद पर विराट कोहली बोल्ड हो गए और बॉल उनके बैट से भी नहीं टकराई। ऐसे में डेड बॉल देना चाहिए लेकिन भारतीय टीम को 3 रन क्यों मिले। इस पर टिप्पणी करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैंड हॉग (Brad Hogg) सबसे आगे रहे।

इस कारण के चलते मिले रन

इस पूरे मामले के बारे में आईसीसी (international Cricket council) ने इस नियम के बारे में विस्तार से बताया है। इस नियम के अनुसार अगर कोई बल्लेबाज फ्री हिट गेंद पर आउट होता है तो वह रन लेने के लिए भाग सकता है और लिए गए कुल रन उसके स्कोर में जोड़े जाएंगे।

यदि गेंद बल्ले के किनारे से लगकर विकेट पर लग जाती तो वह रन ले सकता था तो उसके कुल योग में जोड़ा जाएगा। मगर यदि गेंद बगैर बैट पर लगी स्टंप्स में लगती है तो ये रन अतिरिक्त रनों में जुड़ेंगे।

ऐसे में जब विराट कोहली फ्री हिट गेंद पर बोल्ड हुए थे, तब उन्होंने कुल 3 रन दौड़े। वे रन बाई में जुड़े। इस नियम से पूरी तरह स्पष्ट होता है कि टीम इंडिया को जो बाई के रन मिले वह आईसीसी के नियम के अनुसार बिल्कुल सही थे।

जानिए क्या कहता है ICC का नियम

अगर नियम 20.1.1 पर गौर करें तो इस नियम के अंतर्गत बॉल उस दौरान डेड घोषित की जाती है जब वो पूरी तरह से विकेटकीपर या गेंदबाज के हाथों में पहुंचे और एक्शन खत्म हो जाए। दूसरी तरफ आईसीसी के रूल 20.1.1.2 के अंतर्गत जब बाउंड्री लग जाने के बाद एक्शन पूरा हो तो उस दौरान गेंद डेड घोषित की जाती है।

और 20.1.1.3 के मुताबिक जब बल्लेबाज आउट हो जाए तब गेंद समाप्त मानी जाती है। यहां पर दिए गए किसी भी नियम के अंतर्गत विराट कोहली आउट नहीं थे क्योंकि फ्रीहिट के चलते विराट कोहली आउट नहीं हुए।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK मैच में बने कुल 15 एतिहासिक रिकाॅर्ड, विराट कोहली ने रचा इतिहास तो हार्दिक पांड्या ने किया कमाल