टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कोहली के विकल्प लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शेख रशीद को देखकर उन्हें राहुल द्रविड़ की याद आती है। उनका स्वभाव, उनकी तकनीकी और क्रीज पर खड़े रहने की क्षमता बिल्कुल राहुल द्रविड़ जैसी है।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले टीम के वाइस कैप्टन के बारे में बातचीत करते हुए एमएसके प्रसाद ने कहा कि यह युवा खिलाड़ी भविष्य में टेस्ट और वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकता है। वर्तमान में विराट कोहली नंबर 3 पर टीम इंडिया के लिए खेलते हैं। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा इस नंबर पर बैटिंग करते हैं।
ऐसा करने के लिए बिल्कुल तैयार है शेख रशीद
दूसरी तरफ जब शेख रशीद से भी बिल्कुल यही सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,”हमने अभी-अभी अंडर 19 विश्व कप जीता है और हम सातवें आसमान पर हैं। यह जीत खिलाड़ियों के बीच अच्छे संबंधों का नतीजा थी और कोचों ने सुनिश्चित किया है कि हम यहां (कैरिबियन में) एक परिवार की तरह रहें। मेरा भविष्य जैसा भी होगा मैं उसे स्वीकार करूंगा। मुझे अपने खेल में सुधार करने की जरूरत है और मैं इस पर काम करूंगा।”
पूर्व चयनकर्ता के शहर में ही रहते हैं रशीद
टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और शेख रशीद आंध्र प्रदेश के गुंटूर शहर के रहने वाले हैं। शेख रशीद ने हाल ही में भारतीय टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा,”वह विकेट के सामने स्कोर करना पसंद करते हैं और गेंद को अपने पास आने देते हैं। इससे वो खुद को गेंद खेलने के लिए पर्याप्त समय देते हैं। यह बहुत अच्छी तकनीक है। जो चीज सबसे प्रभावशाली थी, वह उनका स्वभाव था। जब भारत दबाव में था तब वह कभी भी परेशान नहीं दिखे।”
आखिर क्यों खेलने की उम्मीद छोड़ चुके थे रशीद
अंडर-19 भारत के बल्लेबाज रशीद ने कहा, “मैंने टूर्नामेंट में आगे खेलने की उम्मीद छोड़ दी थी। रोज टेस्ट और 15 दिन का क्वारैंटीन, मुझे लगा कि टूर्नामेंट मेरे लिए समाप्त हो गया है। उस समय सपोर्ट स्टाफ ने अच्छी तरह से हमारा समर्थन किया, हमें प्रेरित किया।
हम अलग-थलग थे और वे नियमित रूप से वीडियो-कॉलिंग करते थे और हमें समझाने की कोशिश करते थे कि इसे एक छोटे से ब्रेक के रूप में समझें। कोच और वीवीएस लक्ष्मण सर कॉल पर मुझे बता रहे थे कि टूर्नामेंट में खेलने के लिए और भी बहुत कुछ है। क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल। उन्होंने एक सकारात्मक सोच पैदा करने की कोशिश की।”
World Cup में किया था धमाकेदार प्रदर्शन
शेख रशीद ने वर्ल्ड कप के तीनों नाक आउट मुकाबलों में क्रीज पर डटकर बल्लेबाजी की है। उन्होंने बांग्लादेश के विरुद्ध क्वार्टर फाइनल में लो स्कोरिंग मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए 26 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने 94 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम इंडिया को संभाला था। और वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध 50 रनों की शानदार पारी खेली। इन तीनों मुकाबलों में टीम इंडिया का पहला विकेट जल्द गिर गया था। इसके बाद शेख रशीद ने बढ़िया बल्लेबाजी की थी।
आईपीएल की नीलामी में नहीं शामिल होंगे शेख रशीद
भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शेख रशीद के कई साथियों ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया है। मगर शेख रशीद नीलामी में भाग नहीं लेंगे क्योंकि उन्होंने अभी तक लिस्ट ए या प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है।
मगर ये युवा खिलाड़ी हताश नहीं हुआ है। उन्होंने कहा उन्हें आगे भी मौके मिलेंगे। अगर मैं इस साल नहीं खेला तो इसका अर्थ है या नहीं कि ये मेरे लिए दुनिया का अंत है। आगे चलकर क्वालीफाई करूंगा”