भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज, 6 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आयी वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवर की बल्लेबाजी करके 176 पर सिमट गई।
जब रिव्यू लेने को लेकर पैदा हुआ कन्फ्यूज़न
ICYMI – @ImRo45 : Kya hai? Out hai?@imVkohli : Mere hisaab se out hai.
🔊 🔊 🔛, Mic 🔼 & a successful DRSDO NOT MISS: Stump mic gem – Virat and co. persuade Rohit to take DRS 🎥 🔽
📹📹https://t.co/14XDnYuMrq @Paytm #INDvWI pic.twitter.com/tb4NYSx7qn
— BCCI (@BCCI) February 6, 2022
जिस वक्त वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी कर रही थो तो उसी दौरान एक ऐसा मौका आया, जब रिव्यू लेने को लेकर कन्फ्यूज़न पैदा हुआ, हालांकि उस दौरान कप्तान रोहित शर्मा की मदद के लिए विराट कोहली की और
नए कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी बात मानकर रिव्यू ले लिया।
दरअसल हुआ कुछ यूं कि 22वें ओवर में जब युजवेंद्र चहल की एक गेंद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्रूक्स के बल्ले के पास से गुजरी और गेंद विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में चली गई। तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपील की, हालांकि अंपायर ने उसे आउट नहीं दिया।
इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने विकेट के पीछे मौजूद ऋषभ पंत से रिव्यू लेने को सवाल किया तो पंत ने कहा कि मुझे तो नहीं लग रहा कि बैट पर लगा है, हालांकि इसी दौरान विराट कोहली वहां आए और उन्होंने कहा कि रोहित, बैट पर लगा है। वहीं रोहित शर्मा ने बताया कि ऋषभ पंत बोल रहा है कि नहीं लगा है, लेकिन इसके बाद विराट कोहली के कहने पर रोहित शर्मा ने रिव्यू ले ही लिया। यह पूरी बात स्टंप माइक में भी रिकॅार्ड हो गई, जिसे खुद बीसीसीआई के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया है।
देखें वीडियो
Virat Kohli helping and advising Rohit Sharma to take the review against Shamarh Brooks.
He literally heard the ball touching bat sound from mid off when others weren’t sure.@imVkohli 👑🐐 pic.twitter.com/xZn2Z4OsW3
— Soham (@Soham718) February 6, 2022
176 रन पर वेस्टइंडीज टीम हुई ऑलआउट
टीम इंडिया के गेंदबाजों के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला। वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर के अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। जेसन होल्डर ने 71 गेंद का सामना करके 4 चौके की मदद से 57 रन की पारी खेली। इसके अलावा निचले क्रम के बल्लेबाज फैबियन एलनने 43 गेंद पर 29 रनों की पारी खेली। इस दौरान फैबियन एलन ने 2 छक्के जड़े।
वेस्टइंडीज की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा निराश किया। वे कप्तान कीरोन पोलार्ड रहे, जो बिना खाता खोले युजवेंद्र चहल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। वहीं ड्वेन ब्रावो 34 गेदं पर 18 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की टीम वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवर की बल्लेबाजी करके 176 पर ऑलआउट हो गई।