IPL 2023: विराट कोहली के तूफानी शतक के आगे हेनरिक क्लासेन की पारी बेकार, RCB ने SRH को दी कड़ी शिकस्त

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 65 वें मुकाबले में फाफ डू प्लेसिस के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद( SRH) को 8 विकेट से शिकस्त देकर अंक तालिका में टॉप 4 में जगह बना ली है। बीते दिन यानी कि 18 मई को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा था।

जिसे आरसीबी की टीम ने विराट कोहली के शतक और कप्तान साहब डुप्लेसिस के अर्धशतक की बदौलत 19.2 गेंदों में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की है।

विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी

विराट कोहली ने मुकाबले में आरसीबी के लिए 63 गेंदों पर 12 चौके और 4 छक्के लगाकर 158 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 100 रन बनाए। आईपीएल की हिस्ट्री में यह उनका छठवां शतक है। इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट करवा कर पवेलियन भेजा।

विराट कोहली के अतिरिक्त कप्तान डू प्लेसिस ने 47 गेंदों पर 7 चौके और दो छक्के लगाकर 151 के स्ट्राइक रेट के साथ 71 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 5 रन और माइकल ब्रेसवेल ने 4 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें : IPL 2023: आखिरी मैच हारकर भी ऐसे करेगी धोनी की टीम एंट्री? अगर ऐसा हुआ तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी CSK

सनराइजर्स के लिए क्लासेन ने जड़ा था तूफानी शतक

मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 6 छक्के लगाकर 200 के स्ट्राइक रेट से ऊपर से बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाए थे। उन्हें हर्षल पटेल ने आउट कर के पैवेलियन की राह दिखाई थी।

सनराइजर्स के लिए हैरी ब्रुक ने 19 गेंदों पर 27 रन बनाए थे इस दौरान उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया था। सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने 12 गेंदों पर 15 और अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों पर 11 रन बनाए थे।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम ने प्वाइंट्स टेबल में टॉप फॉर में एंट्री कर ली है। उसके 13 मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक हो गए हैं। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दोबारा अंतिम पायदान पर चली गई है। उसने अब तक 13 मैच खेलकर केवल आठ मुकाबले ही जीते हैं।

आरसीबी के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा 2 विकेट माइकल ब्रेसवेल ने लिए थे जबकि मोहम्मद सिराज शाहबाज अहमद और हर्शल पटेल को एक-एक विकेट मिला था। दूसरी तरफ सनराइजर्स के लिए भुवनेश्वर कुमार के अलावा तीन नटराजन ने एक विकेट झटका था।

ये भी पढ़ें : IPL 2023: आखिरी मैच हारकर भी ऐसे करेगी धोनी की टीम एंट्री? अगर ऐसा हुआ तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी CSK