IPL 2021: प्लेऑफ में पहुंचकर भी खुश नहीं विराट कोहली, बताया अपनी असली ख्वाहिश

विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का शानदार सफर जारी है. आज आरसीबी ने पंजाब को 6 रनों से हराकार प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली. हालांकि कप्तान विराट कोहली टीम के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने भर से संतुष्ट नहीं है, उन्होंने अपने और अपनी टीम के लिए एक नया लक्ष्य रखा है.

जैसा कि आप सभी को पता है कि विराट कोहली पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह आखिरी बार आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं हालांकि वह टीम के लिए खेलना जारी रहेंगे. ऐसे में आरसीबी का हर खिलाड़ी इस बार आईपीएल का खिताब जीतकर विराट कोहली को कप्तान के रूप में शानदार विदाई देना चाहेगा. आरसीबी ने अगर अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखा तो पहली बार आईपीएल खिताब जीतने का सपना इस बार पुरा हो सकता है.

royal challengers bangalore s skipper virat kohli celebrates his fifty runs during ipl 2016 1464578366150

विराट कोहली ने आज मैच जीतने के बाद कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य प्लेऑफ में टॉप 2 में रहना है. ताकि क्वालिफिकेशन मैच जीतकर सीधे फाइनल में खेलने का मौका मिले. आरसीबी के टॉप 2 में पहुंचने में सबसे बड़ी बाधा दिल्ली और चेन्नई की टीमें है जो शानदार फॉर्म में चल रही है. दोनों टीमें 18-18 अंकों के साथ पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. ऐसे में अगर आरसीबी को टॉप 2 में आना है तो बाकी के बचे सारे मैच जीतने होंगे.

कप्तान कोहली ने अपनी टीम की जमकर तारीफ की और कहा कि यह अद्भुत है. 12 मैचों में से 8 जीतना एक बड़ी कामयाबी है. हमारे पास अभी भी टॉप 2 में जगह बनाने के लिए दो मौंके हैं. अगर हम निडर होकर खेलते हैं तो अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि कोहली ने कहा कि अभी टॉप 2 में पहुंचने के लिए टीम को कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है. इसके साथ ही कोहली ने अपनी टीम के गेंदबाज हर्षल पटेल और यजुवेंद्र चहल की तारीफ की.

बता दें कि अब तक हुए आईपीएल के 13 सीजन में आरसीबी एक भी बार खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में जब टीम शानदार फॉर्म में है तो टूर्नामेंट जीतने का यह सबसे अच्छा मौका है. आरसीबी के खिलाड़ियों की बात की जाए तो कप्तान कोहली, पड्डिकल, मैक्सवेल, हर्षल पटेल और चहल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. जबकि डिविलियर्स का भी प्रदर्शन औसत रहा है. कोहली के साथ-साथ आरसीबी के फैंस जरूर चाहेंगे कि इस बार उनकी पसंदीदा टीम खिताब जीते और सालों का इंतजार खत्म करे.