IND vs WI: विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका, 6 रन बनाते ही तोड़ देंगे सचिन का ये रिकाॅर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी एकदिवसीय सीरीज में विराट कोहली 6 रन बनाते ही एक खास क्लब में शामिल हो जाएंगे। इस क्लब के हिस्सा केवल एक ही भारतीय खिलाड़ी है वह है सचिन तेंदुलकर।

घरेलू सरजमीं पर 5000 से ज्यादा ODI रन बनाने का रिकॉर्ड है लिटिल मास्टर का नाम

images 82

सचिन तेंदुलकर के नाम घरेलू सरजमीं पर 164 मैचों में 6976 रन बनाने का रिकॉर्ड है। सचिन ने 121 पारी में 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। ऐसा करने वाले वह एकमात्र बल्लेबाज है। सचिन के नाम घरेलू सरजमीं पर 20 एकदिवसीय शतक और 38 अर्धशतक है। सचिन के 5000 रन भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही आये थे।

इतना ही नहीं सचिन ने अपने इस आकर्षक करियर में कुल 463 ODI खेले है जिसमें उन्होंने 45 की औसत से 18,000 से भी ऊपर रन बनाए है।

सचिन के क्लब में शामिल होने से महज 6 रन दूर विराट कोहली

images 83

विराट अब जब मैदान में उतरेंगे तो वह बतौर कप्तान नहीं बल्कि बतौर एक बल्लेबाज उतरेंगे। ऐसे में उनके ऊपर प्रेशर भी काफी कम होगा। अगर विराट वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहले मैच में 6 रन बना लेते है तो वह घरेलू सरजमीं पर 5000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। खास बात ये रहेगी, वह ये उपलब्धि केवल 99 मैच और 96 वीं पारी में हासिल कर लेंगे। वहीं सचिन ने भारतीय धरती पर पांच हज़ार से रन बनाने के लिए 121 पारियां ली थी।

विराट ने अभी तक भारत में 98 ODI खेले है जिसमें उन्हें 95 में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। इसमें उन्होंने 60 की औसत से 4994 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 25 अर्धशतक आये है।

साउथ अफ्रीका में हाल में ही तोड़ा था सचिन का एक और रिकॉर्ड

images 84

साउथ अफ्रीका दौरे में विराट ने विदेशी सरजमीं पर किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा एकदिवसीय रन के सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ा था। जहां सचिन के नाम विदेशी जमीन पर 5065 रन है जो उन्होंने 147 मैच में बनाये है। वहीं विराट के नाम 110 ODI में 5173 रन है। विराट के पास अभी आगे लम्बा करियर है ऐसे में वह कई रिकॉर्ड तोड़ सकते है।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली vs रोहित शर्मा : वेस्टइंडीज के खिलाफ कौन साबित हो सकता है भारत के लिए तुरूप का इक्का