बीते साल के दिसंबर महीने में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई ने एक कठिन निर्णय लेते हुए विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाकर उनकी जगह पर t20 फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेट की भी कमान सौंप दी थी।
जिसके बाद बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने बयान देते हुए कहा था कि उन्होंने विराट कोहली से कप्तानी लेने से पहले उनसे बात की थी। जबकि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सौरव गांगुली के दावे को सिरे से खारिज कर दिया था। जिसके बाद से बीसीसीआई और विराट कोहली के बीच विवाद की जड़ें और गहरी हो गई थी।
आकाश चोपड़ा ने लिया चेतन को आड़े हाथों
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए बीते शुक्रवार को वनडे टीम का ऐलान करते हुए टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के दावे का समर्थन किया था। जिसके बाद अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने चेतन शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि उन्होंने विराट कोहली और बोर्ड विवाद को और गहरा कर दिया है।
चेतन शर्मा ने किया आग में घी डालने का काम
मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने कहा है कि विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच जो आज चल रही है चेतन शर्मा ने उसमें और अधिक घी डालने का काम किया है।
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, “बोर्ड सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन चेतन शर्मा की तरफ से आई इस सफाई के बाद बोर्ड और विराट के बीच जो आग पहले से चल रही थी। उसमें और भी पड़ गया है।” इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऐसे बयान देकर चेतन शर्मा नहीं बेमतलब का नया विवाद पैदा कर दिया है।
दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले विराट ने की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने से पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि उन्हें किसी ने भी t20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने से नहीं रोका था। और हर व्यक्ति ने इसे पॉजिटिव तरीके से लिया था। गौरतलब है कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है।
टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 113 रनों से अपने नाम कर लिया है। ऐसे में भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। जबकि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज का भी ऐलान शुक्रवार को कर दिया गया है।