1214 दिन बाद वनडे में आया विराट कोहली के बल्ले से सेंचुरी, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बीते दिन चटगांव में खेला गया है। इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास (Liton Das) ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पिछले कई मुकाबलों की तरह भारतीय टीम की शुरुआत इस मुकाबले में भी खराब रही। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इस मुकाबले में भारत के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) ने एक तरफ जहां दोहरा शतक लगाया तो वहीं विराट कोहली (virat Kohli) ने शतकीय पारी खेलकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज करवा लिया है। विराट कोहली ने ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया है, जो उनसे पहले किसी भी इंडियन क्रिकेटर ने नहीं किया है।

1214 दिनों बाद जड़ी सेंचुरी

विराट कोहली ने 1214 दिनों बाद वनडे क्रिकेट में शानदार सेंचुरी जड़ुी है। उन्होंने 91 बॉल में 113 रन बनाए। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 44वां शतक है, जो उनके बल्ले से 1214 दिनों के इतंजार के बाद आया। विराट कोहली ने अपना पिछला शतक 14 अगस्त 2019 के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ ठोका था।

ये भी पढ़ें- भारत vs बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे में बने कुल 15 रिकाॅर्ड, विराट कोहली ने किया कमाल तो ईशान किशन ने रचा इतिहास

विराट कोहली ने बल्ले की ताकत से बांग्लादेश में बनाया इतिहास

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान अपनी पारी का 16वा रन बनाते ही इतिहास रच दिया है। विराट कोहली बांग्लादेश में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

विराट से पहले ऐसा किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने नहीं किया है। विराट कोहली ने 18 पारी खेलकर 1000 रन के आंकड़े को पार किया है। इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं।

क्रीज पर उतरते ही मिला था विराट कोहली को जीवनदान

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को 1 रन के निजी स्कोर पर बड़ा जीवनदान मिला था। जब विराट कोहली 1 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे थे उसी दौरान उन्होंने शार्ट मिडविकेट की तरफ शॉट खेला जहां पर पहले से मौजूद कप्तान लिटन दास ने उनका कैच टपका दिया।

बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने पारी के सातवें ओवर में विराट कोहली का कैच छोड़ा था। इसके बाद विराट कोहली ने मिले जीवनदान का भरपूर फायदा उठाते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 113 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल संभाल रहे हैं टीम की कमान

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे आखिरी वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी अगुवाई में रोहित की गैर हाजिरी में ईशान किशन को पारी की शुरुआत का मौका मिला और उन्होंने मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए दोहरा शतक जड़ दिया है। ईशान किशन ने तीसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 210 रनों की मैराथन पारी खेली है।

ये भी पढ़ें :ईशान किशन ने दोहरा शतक ठोक लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज