विराट कोहली के संन्यास पर Shoaib Akhtar ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, बताया कब ले सकते हैं फैसला

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में एशिया कप के दौरान शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया और अपने फॉर्म में वापसी की है। Virat Kohli ने एशिया कप 2022 में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ा था।

एक तरफ जहां उनके इस शानदार प्रदर्शन पर क्रिकेट फैंस खुश हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर्स को यह रास नहीं आया। वो लगातार कोहली के संन्यास लेने को लेकर बयान दे रहे हैं।

सबसे पहले जहां पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली को संन्यास लेने की सलाह दी थी तो वहीं अब पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली के संन्यास लेने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही पूर्व पाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उनके रिटायरमेंट की तारीख ही बता दी है।

Shoaib Akhtar

शोएब अख्तर से पहले शाहिद अफरीदी ने भी विराट कोहली को संन्यास की सलाह दी थी। शाहिद अफरीदी ने एक पाकिस्तानी चैनल पर बातचीत के दौरान कहा था ” विराट ने जिस तरह से खेला है। अपने करियर की जो शुरुआत की है।

शुरुआत में वह खुद के लिए नाम बनाने से पहले संघर्ष कर रहा था। वह एक चैंपियन है और मेरा मानना है कि एक समय ऐसा आता है जब आप संन्यास की ओर बढ़ रहे होते हैं। लेकिन उसमें उद्देश्य अपने तरम पर रहकर संन्यास लेने का होना चाहिए।”

Virat Kohli

गौरतलब है कि Virat Kohli मौजूदा समय में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे केवल भारतीय बल्लेबजा रोहित शर्मा है। विराट कोहली अभी तक अपने अर्न्तराष्ट्रीय टी20 करियर में 104 मुकाबलें खेल चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.37 रहा है। विराट कोहली ने T20I में 32 अर्धशतक और एक शतक जड़ा है।

आपको बता दें, Virat Kohli लंबे समय से खराब फाॅर्म से चल रहे थे, हालांकि 1020 दिन बाद Virat Kohli ने शतक जड़ा। कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ महज 53 गेंद पर शतक जड़ डाला।