भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान के वर्तमान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) दोनों ही वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं। समय-समय पर क्रिकेट फैंस और क्रिकेट जगत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर चर्चा करते रहते हैं।
अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) जब सवाल किया गया कि विराट कोहली या बाबर आजम में से किस का विकेट लेना उनके लिए अधिक मुश्किल है। इसके जवाब में Shoaib Akhtar ने कहा कुछ ऐसा कह दिया जो भारतीय फैंस को नागवार गुजरने वाला है।
विराट से ज्यादा आजम का विकेट लेना है मुश्किल
स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत के दौरान Shoaib Akhtar ने कहा, अगर मैं अपनी बात करूं तो मुझे विराट कोहली का विकेट लेने से अधिक मुश्किल बाबर आजम का विकेट लेने में आती है।”
आपको बता दें कि बाबर आजम इस समय पाकिस्तान टीम की अगुवाई कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में पाक टीम ने कुछ बड़ी कामयाबी हासिल की है। अगर इन दोनों खिलाड़ियों की तुलना करें तो दोनों क्रिकेटरों ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में आला दर्जे का प्रदर्शन किया है।
दोनों खिलाड़ियों के क्रिकेट कैरियर पर एक नजर
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 101 टेस्ट, 260 वनडे मुकाबले और 97 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं। जिनमें उन्होंने तीनों फॉर्मेट में क्रमशः 8043, 12311 और 3296 रन बनाए हैं। विराट कोहली अब तक 27 टेस्ट और 43 वनडे शतक भी लगा चुके हैं।
ऐसे में अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 70 शतक ठोक चुके हैं।दूसरी तरफ अगर बाबर आजम की कैरियर पर गौर करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुल 40 टेस्ट, 86 वनडे और 74 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलें हैं।
इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने टेस्ट में 2851, वनडे में 4261 और T20 में 2686 रन बनाए हैं। अगर उनके द्वारा लगाए गए शतकों की बात करें तो उन्होंने 6 टेस्ट शतक, 16 वनडे शतक और एक T20 इंटरनेशनल शतक जमाया है।