विराट कोहली या बाबर आज़म : किसका पलड़ा रहेगा भारी, यहां जानिए क्या कहते हैं आंकड़ें

रविवार 24 अक्टूबर को जब भारत और पाकिस्तान की टीम लगभग दो साल बाद आमने – सामने होगी तब दोनों टीम ये मैच जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।

एक तरफ जहां विराट कोहली के पास ढेर सारा अनुभव है, वहीं बाबर आज़म का मैदान में दबाव में भी शांत रहना उन्हें खास बनाता है। अगर आंकड़ों पर जाए तो आज तक पाकिस्तान भारत को कभी भी वर्ल्ड कप में नहीं हरा पाई है। पर पाकिस्तान के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें हल्के में लेना भूल होगी।

विराट Vs बाबर बल्लेबाज़ी के आंकड़ें

विराट कोहली

images 2021 10 23T094454.514

कप्तान कोहली छोटे फॉरमेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है। वह टी20 में सबसे ज्यादा रन और अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी है। जब विराट का बल्ला चलता है तो विपक्षी टीम खौफ में होती है। आंकड़ों की माने तो पाकिस्तान की टीम आज तक टी20 में कभी किंग कोहली को पवेलियन नहीं भेज पाई है। इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो 90 मैचों में वे 28 हाफ सेंचुरी लगा चुके है। 52.65 के लाजवाब औसत के साथ कुल  3159 रन अपने नाम के आगे जोड़ चुके है।

बाबर आज़म

download 2

बाबर को पाकिस्तान का सबसे अच्छा टी20 प्लेयर माना जाता है। हाल फिलहाल में उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की हैं। अब तक खेले कुल 61 मैचों में उन्होंने 2204 रन बनाये है। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 130 से ऊपर रही। बाबर के नाम टी20 में एक शतक भी है।

दोनों की यूएसपी

विराट कोहली

virat kohli 1

विराट का फॉर्म हमेशा ही पाकिस्तान के सामने अच्छा रहा है। मैच कहीं भी हो उनका बल्ला हमेशा पाकिस्तान के सामने टी20 में चला है। उनका आक्रमक तरीके से टीम का नेतृत्व करना और विपक्षी टीम पर हावी रहना उनके काम आ सकता है। साथ ही उनके पास बाबर के मुकाबले ढेर सारा अनुभव हैं।

बाबर आज़म

images 2021 10 23T094757.383

बाबर की तुलना हमेशा कोहली से की जाती है। कई लोग उनके कवर ड्राइव को कोहली से बेहतर मानते है। वहीं प्रतिकूल स्तिथि में भी शांत रहना उनके काम आ सकता है। उनका शॉट सेलेक्शन भी काफी अच्छा है।

दिक्कतें

विराट कोहली

images 2021 10 23T094830.168

हाल फिलहाल में अगर आईपीएल को छोड़ दिया जाए तो कप्तान कोहली का बल्ला कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाया है। काफी समय से उन्होंने कोई बड़ी पारी नही खेली है।

बाबर आज़म

images 2021 10 23T094936.052

उनका भारत के खिलाफ ये पहला टी20 मैच है। देखने लायक बात होगी कि बाबर इस प्रेशर का सामना कर पाएंगे या इसके सामने घुटने टेक देंगें। उनके पास बड़ी टीमों के साथ खेलने का भी ज्यादा अनुभव नहीं हैं।

भारत का पलड़ा भारी

आंकड़ों पर जाए तो भारतीय टीम का पलड़ा कई हद तक पाकिस्तान से भारी है। पर भारत – पाकिस्तान मैच हमेशा से ही रोमांचक रहें हैं। मैच किसके पक्ष में जाता है इसके लिए 24 अक्टूबर तक का इंतज़ार करना होगा।