भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। हो रहे इस मुकाबले में विराट कोहली को जिस तरह से आउट दिया गया। उसके बाद क्रिकेट फैंस ने सवाल उठा लिए और ट्वीटर पर थर्ड अंपायर पर बेईमानी का आरोप लगाते हुए जमकर भड़ास निकाली।
क्या विराट कोहली को दिया गया गलत आउट?
न सिर्फ क्रिकेट फैंस बल्कि खुद विराट कोहली समेत टीम इंडिया के बाकी मैनेजमेंट अंपायार दिए गए फैसले से काफी निराश नजर आ रहे हैं।
दरअसल टीम इंडिया की पारी के 50वें के दौरान जब गेंदबाज मैथ्यू कुन्हैनमैन ने भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली को गेंद फेंकी, तब गेंद विराट कोहली के बॉल पैड पर जा लगी। ऑस्ट्रेलिायई खिलाड़ियों द्वारा किए गए अपील के बाद अंपायर ने आउट दे दिया, हालांकि इसके बाद विराट कोहली ने तुरंत रिव्यू ले लिया।
44 रन पर आउट हुए कोहली
That wasn’t out to me. Too much doubt in there. #INDvAUS #ViratKohli pic.twitter.com/wrYGg1e1nT
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 18, 2023
रिव्यू में देखने के बाद जब थर्ड अंपायर ने विराट कोहली को आउट दे दिया तो वो गुस्सा हो गए और अपनी आपत्ति जताते हुए पवेलियन की तरफ लौट गए। वहीं दूसरी तरफ ड्रेसिंग रूम में बैठे भारतीय का मैनेजमेंट भी अंपायर द्वारा दिए गए इस फैसले से निराश नजर आ रहा था। देखने पर पता चला कि कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ भी थर्ड अंपायर के फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं थे।
Batting coach Vikram Rathore and coach Rahul Dravid looks unhappy with the umpires with their decision on Virat Kohli. pic.twitter.com/Gd7P884uCK
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) February 18, 2023
गौरतलब है कि विराट कोहली 44 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली ने टीम इंडिया की पारी को उस वक्त संभाली, जब टीम इंडिया को दरकार थी, हालांकि उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया की मुसीबत एक बार फिर बढ़ गई।
ये भी पढ़ें- आईपीएल 2023 का जारी हुआ शेड्यूल, धोनी और हार्दिक के टीम के बीच पहला मुकाबला, जानिए कब होगा फाइनल