‘अश्विन ने मेरी बात नहीं मानी’, विराट कोहली ने खोला राज, बताया अंतिम गेंद से पहले क्या हुई थी बात

रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने हाल ही में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बड़ा खुलासा किया है।

विराट कोहली ने एमसीजी में नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था, जिसकी मदद से टीम इंडिया आखिरी गेंद पर लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब रहे थी।

विराट कोहली ने मुकाबले के बाद बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि जिस दौरान मोहम्मद नवाज (Mohammed Nawaz) की आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रनों की दरकार थी उस दौरान क्रीज पर नए बल्लेबाज के रूप में आर अश्विन (R Ashwin) मौजूद थे। पूर्व भारतीय कप्तान ने आर अश्विन को शॉट खेलने के लिए कहा था मगर अश्विन ने यहां पर अपना दिमाग लगाया।

इस होशियारी के साथ भारत को दिलाई जीत

आपको बताते चलें की आखिरी दो गेंदों पर जीत के लिए 2 रनों की दरकार थी। उस दौरान विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी कर रहे दिनेश कार्तिक स्टंपिंग आउट होकर पवेलियन लौट गए।

आर अश्विन नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर आए तो उन्होंने पहली बॉल आउट साइड लाइन आकर वाइड करवा दी। यहां से भारतीय टीम को जीतने के लिए 1 गेंद पर 1 रन की जरूरत थी। फिर आर अश्विन ने मिड आफ पर शॉट खेलकर मुकाबले को भारतीय टीम की झोली में डाल दिया।

चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराने के बाद स्टार स्पोर्ट से बात करते हुए विराट कोहली ने कहा,’आपको 15- 16 रन की रन रेट चाहिए और 2 गेंदों में 2 रन आ जाए। तो शायद लोग रिलैक्स या फिर एक्साइटेड भी हो सकते है कि रन बन गए हैं। फिर डीके (Dinesh Kartik) स्टंप आउट हो गए।’

ये भी पढ़ें- IND vs PAK मैच में बने कुल 15 एतिहासिक रिकाॅर्ड, विराट कोहली ने रचा इतिहास तो हार्दिक पांड्या ने किया कमाल

आर अश्विन को कोहली ने दी थी ये सलाह

कोहली ने अपनी बातचीत में आगे कहा,’फिर अश्विन को मैंने बोला कि आप जानते हो, कवर्स के ऊपर मार के देखना, लेकिन अश्विन ने अपना दिमाग के ऊपर एक्स्ट्रा दिमाग लगाया। ऐसा करने के लिए काफी हिम्मत चाहिए थी। आउटसाइड लाइन आकर वाइट करवा दी। उसके बाद तो स्थितियां रह गई कि बाल गैप में गई तो हम मैच जीत जाएंगे।’

आपको बताते चलें कि कप्तान विराट कोहली ने 53 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 82 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 4 छक्के और 6 चौके जमाए। इस दौरान उन्होंने 154.72 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी। जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया।

गौरतलब है इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने अपने 8 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 159 रन लगाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी।

ये भी पढ़ें- आखिरी ओवर में चाहिए थे 16 रन, विराट कोहली ने ऐसे छीना PAK के जबड़े से जीत; पढ़िए आखिरी 6 गेंद का रोमांच