विराट कोहली के बाद कौन होगा टेस्ट टीम का नया कप्तान? ये 3 खिलाड़ी हैं प्रबल दावेदार

केपटाउन में सात विकेट से हार के साथ दक्षिण अफ्रीका से 2-1 से टेस्ट सीरीज हारने के एक दिन बाद ही विराट कोहली ने तत्काल प्रभाव से भारत की टेस्ट टीम के कप्तान का पद छोड़ दिया है। कोहली ने 2015 की शुरुआत में पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी, जब एमएस धोनी ने ऑस्ट्रेलिया में संन्यास की घोषणा की थी, और तब से मुख्य रूप से इस भूमिका को संभाला है।

विराट कोहली की अचानक घोषणा उनके और बीसीसीआई के बीच हाल ही में हुई अनबन के बाद आई है, जो 2021 विश्व कप से पहले उनके T20I इस्तीफे के साथ शुरू हुई थी। दिसंबर की शुरुआत में, बीसीसीआई ने कोहली को एकदिवसीय कप्तानी से हटा दिया, जिसके बाद रोहित को कप्तान नामित किया गया। कोहली ने शनिवार को टेस्ट कप्तान का पद छोड़ने की घोषणा ट्विटर के जरिये की।

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद ये तीन खिलाड़ी टेस्ट टीम के कप्तान बनने के सबसे प्रबल दावेदार है

रोहित शर्मा

rohit virat test teem

रोहित शर्मा को पहले ही टी20 और एकदिवसीय की कप्तानी सौंप दी गई है। रोहित ने हमेशा ही कप्तान के रूप में कमाल किया है।

चाहे आईपीएल हो या चाहे देश की टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका रोहित के पास गेम की बहुत अच्छी समझ है। ऐसे में जरूर रूप से उनको टेस्ट टीम के कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। देखा गया है कि कप्तान के रूप में रोहित का गेम और निखर जाता है। उनके टेस्ट कप्तान बनने से टीम को काफी लाभ होगा।

केएल राहुल

images 37 1

टी20 और एकदिवसीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल हाल में रोहित और विराट की अनुपस्थिति में टेस्ट टीम के कप्तान बने थे। हालांकि भारत वह मैच हार गया था। पर रोहित के ऊपर ज्यादा भार न पड़े इसके चलते राहुल को कप्तानी सौंपी जा सकती है। राहुल दो वर्ष के लिए पंजाब फ्रेंचाइजी के कप्तान रह चुके है इसके चलते उन्हें काफी अनुभव हो गया है। मैनजमेंट उनके ऊपर भी भरोसा जता सकती है।

जसप्रीत बुमराह

images 38 2

गेंदबाजों को कप्तान बनाने वाला प्रचलन फिर से आ गया है। जहां ऑस्ट्रेलिया टीम के टेस्ट टीम के कप्तान पैट कम्मिन्स है। हाल ही में होने वाले एकदिवसीय मैचों के लिए बुमराह को उपकप्तान की जिम्मेदारी भी दी गई है। इसको देखते हुए लगता है कि कप्तान की जिम्मेदारी भविष्य में उन्हें भी सौंपी जा सकती हैं।

काफी समय से भारत मे कोई गेंदबाज कप्तान नहीं रह है। कपिल देव के बाद शायद ही कोई भारतीय गेंदबाज टीम का पूर्णकालिक कप्तान बना हो। ऐसे में अगर जसप्रीत को कप्तानी मिलती है तो ये काफी दिलचस्प होगा।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी, सोशल मीडिया पर लिखी दिल की बात