सूर्यकुमार यादव: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टीम टी-20 मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी कि 20 नवंबर को माउंट मऊंगेई में खेला जा रहा है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मेजबान टीम के सामने 192 रनों का टारगेट रखा है।
टीम इंडिया को इस स्कोर तक पहुंचाने का श्रेय सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को जाता है जिन्होंने इस मुकाबले में शानदार शतक लगाया है। सूर्यकुमार यादव की इस शतकीय पारी की चारों तरफ तारीफ हो रही है। ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) कहां पीछे रहने वाले उन्होंने भी सूर्य कुमार की अपने अंदाज में तारीफ की है।
विराट कोहली ने सूर्या की तारीफ में लिखे ये शब्द
Numero Uno showing why he’s the best in the world. Didn’t watch it live but I’m sure this was another video game innings by him. 😂 @surya_14kumar
— Virat Kohli (@imVkohli) November 20, 2022
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की दोस्ती जगजाहिर है। यह दोनों भारतीय क्रिकेटर सोशल मीडिया पर एक दूसरे को टैग करते नजर भी आते रहते हैं। समय-समय पर दोनों एक दूसरे की तारीफ भी करते हैं।
इसी कड़ी में सूर्यकुमार यादव की सराहना करते हुए विराट कोहली ने खास अंदाज में उन्हें बधाई दी है। विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव के लिए ट्वीट करते हुए लिखा,’ वे दुनिया की सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं।’
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: सूर्या ने बल्ले से मचाई तबाही, न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ी तूफानी सेंचुरी, भारत का स्कोर 191 रन
साथ ही विराट कोहली ने लिखा कि, “मैंने यह लाइव तो नहीं देखा लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि यह वीडियो गेम इनिंग होगी। विराट कोहली ने इतना लिखने के साथ हंसने वाली इमोजी का भी उपयोग किया है।”
ऐसा रहा है आज के मुकाबले में प्रदर्शन
T20 वर्ल्ड कप 2022 में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव का अब न्यूजीलैंड की सरजमी पर भी धमाका लगातार जारी है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में धमाल मचाते हुए 51 गेंदों पर 11 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़कर 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली है। सूर्यकुमार यादव ने अपनी 111 रनों की पारी के दौरान 217 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
ये भी पढ़ें- ब्रेट ली ने चुनी T20 वर्ल्ड कप 2022 की बेस्ट प्लेइंग XI, सूर्युकमार समेत इन 4 भारतीयों को दी जगह