India vs Pakistan : विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय टीम के पूर्व कप्तान हैं। इन्होंने आज के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की शानदार पारी खेलकर भारतीय टीम को बेहद रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई है।
भारतीय टीम अपने दोनों ओपनर बल्लेबाजों के विकेट गंवा कर एक समय मुश्किल परिस्थितियों में दिखाई दे रही थी, लेकिन विराट कोहली एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने आखिरी तक भारतीय टीम की जीत में योगदान दिया। विराट कोहली ने मैच जीतने के बाद हार्दिक पांड्या के साथ क्रीज पर हुई बातचीत का खुलासा किया है।
हार्दिक को था टीम इंडिया की जीत का विश्वास
मुकाबले में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने विराट कोहली ने कहा,” यह एक असली माहौल है, मेरे पास कोई शब्द नहीं है, यह नहीं पता कि यह कैसे हुआ। हार्दिक को विश्वास था कि अगर हम अंत तक बने रहे तो हम यह कर सकते हैं। नवाज के पास एक ओवर बचा था, इसलिए मैंने हारिस को टार्गेट किया, ताकि पाकिस्तान की टीम में खलबली मच जाए। इससे पहले मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी थी। आज से मैं अपनी इस पारी को सबसे ऊपर रखूंगा।”
विराट कोहली ने आगे कहा, “यहाँ खड़े होकर मुझे ऐसा लग रहा है कि यह होना ही था। आज तक मोहाली, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी थी। आज मैं इसे और अधिक गिनूंगा। हार्दिक मुझे धक्का देता रहा। भीड़ अभूतपूर्व रही है। आप लोग (प्रशंसक) मेरा समर्थन करते रहे और मैं आपके समर्थन के लिए आभारी हूं।”
पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में विराट कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली है। उनकी इस पारी के दम पर भारतीय टीम इस मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज करने में सफल रही। विराट के अलावा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए जबकि बल्लेबाजी में उन्होंने कमाल करते हुए 37 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के लगाकर 40 रनों की पारी खेली।