हाल में अलग अलग टीमों के बीच अलग अलग प्रारूपों के मैच खेले जा रहे है। इसके चलते ताजा ICC रैंकिंग में काफी उठा पटक हुई हैं।
टेस्ट रैंकिंग में मार्नस लाबुशेन पहुंचे दूसरे स्थान पर
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिष्ठित एशेज सीरीज जारी है। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने पहले टेस्ट में पहली पारी में शानदार 74 रन बनाए थे। जिसके चलते वह टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन से आगे निकल कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पहले स्थान पर अभी भी जो रुट काबिज हैं। वहीं तीसरे में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और चौथे स्थान पर न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन हैं।
विराट से आगे निकले डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलिया के ही डेविड वॉर्नर ने भी टेस्ट रैंकिंग में 3 पायदानों का सुधार किया है। अब वह भारतीय कप्तान विराट कोहली से आगे छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली बल्लेबाजी की टेस्ट रैंकिंग में 7 वे नम्बर पर है जबकि पाकिस्तानी कप्तान बाबर नौवें नम्बर पर है।
वहीं एशेज में पहले टेस्ट में शानदार 152 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड भी टॉप टेन का हिस्सा बन गए है।
शाहीन अफरीदी के लिए करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग
बंगलादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी टेस्ट रैंकिंग में अपने करियर बेस्ट में पहुँच गए हैं। ताजा ICC रैंकिंग में वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरे स्थान पर भारत के अनुभवी गेंदबाज अश्विन है। वहीं इस टेबल में सबसे शीर्ष पर ऑस्ट्रलिया के नए कप्तान पैट कम्मिन्स हैं।
डेविड मलान ने बाबर से छीना ताज
टी 20 में बहुत समय से शीर्ष पर स्थित पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम वेस्टइंडीज के खिलाफ शून्य रन पर पवेलियन लौट गए थे जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। ताजा रैंकिंग में इंग्लैंड के डेविड मलान शीर्ष पर पहुंच गए है। वहीं उनसे ठीक पीछे दूसरे स्थान पर एडेन मार्कराम है। बाबर फिसल कर तीसरे स्थान पर पर पहुंच गए है।