IND Tour of SA: विराट कोहली वनडे सीरीज में खेलेंगे या नहीं? BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि टेस्ट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के दौरे में वनडे सीरीज में ना खेलने के लिए बोर्ड से किसी भी तरह से छुट्टी की मांग नहीं की है।

विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज से पहले खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। टेस्ट सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला 15 जनवरी से केपटाउन में समाप्त होगा। इसके 3 दिनों बाद तीन वनडे मैच की सीरीज खेली जानी है।

दरअसल, टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट टीम के लिए उपकप्तान बनाए गए थे। मगर उनके बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आने के चलते वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में भाग नहीं ले सकेंगे। रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज में खेलने के बाद मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसी खबरें आ रही थी कि विराट कोहली परिवार के साथ समय बिताने के लिए छुट्टी ले सकते हैं।

विराट ने छुट्टी के लिए नहीं किया है कोई औपचारिक आग्रह

oc28 virat

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक बड़े अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर जानकारी देते हुए कहा विराट कोहली ने एकदिवसीय मैचों में भागना लेने को लेकर अभी तक बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली या फिर सचिव जय शाह को कोई औपचारिक पत्र भी नहीं भेजा है। अभी की स्थिति को देखते हुए वह 19 21 और 23 जनवरी को होने वाले वनडे मैचों में खेलते दिखाई देंगे।

खिलाड़ियों के परिवार भी करेंगे संग में यात्रा

bcci logo new

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बायो बबल माहौल की पाबंदियों को देखते हुए खिलाड़ियों के परिवार भी उन्हीं के चार्टर्ड विमान से उड़ान भरेंगे। इन विमानों में खिलाड़ियों के अलावा अधिकारी भी शामिल होंगे। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है,”कप्तान अपने परिवार के साथ यात्रा करेंगे. लेकिन हां, अगर टेस्ट सीरीज के बाद वह बायो-बबल के कारण थकान महसूस करते हैं और ब्रेक चाहते हैं तो वह निश्चित तौर पर चयन समिति के अध्यक्ष और सचिव (शाह) को सूचित करेंगे, जो चयन समिति के समंवयक हैं।”

बेटी के जन्मदिन के अवसर पर 100वां टेस्ट खेलने उतरेंगे कोहली

viraat kohli tr 2 3

मीडिया में आ रही खबरों की माने तो भारतीय टीम को स्वदेश लौटने पर एक बार पुनः तीन हफ्तों के लिए बायो बबल का हिस्सा बनना पड़ेगा। दरअसल श्रीलंका की टीम टेस्ट और टी20 सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आ रही है। खबरें ऐसी भी है कि विराट कोहली अपनी बेटी वामिका के बर्थडे के कारण ब्रेक ले सकते हैं। विराट कोहली 11 जनवरी को अपना 100 वां मुकाबला खेल रहे होंगे।

गौरतलब है कि विराट कोहली जैव सुरक्षित माहौल से होने वाली थकान का जिक्र पहले भी कर चुके हैं। विराट कोहली ऐसा भी मानते हैं कि लंबे समय तक बायो बबल में रहने से खिलाड़ी की मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर भी पड़ सकता है। साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान पितृत्व अवकाश पर थे।