भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में बीते दिन यानी कि 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शानदार शतक बनाया है।
उनकी इस सेंचुरी की बदौलत टीम को मुकाबले में शानदार जीत मिली है। मौजूदा सीजन में उनके बल्ले से 12 मुकाबलों में 438 रन निकल चुके हैं। आई पी एल 2023 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे स्थान पर हैं।
आपको बताते चलें कि जब भी उन्हें मौका मिलता है तो वह ब्रॉडकास्टर्स से भी बात करने में नहीं चूकते हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान पॉडकास्ट में बात करते हुए अपनी जर्सी नंबर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। क्रिकेट की दुनिया में खिलाड़ी जर्सी नंबर को लेकर कई तरह के प्रयोग करते हैं और खिलाड़ी समय आने पर इसे चेंज भी कर देते हैं लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली जबसे इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं तब से उनकी जर्सी का नंबर 18 ही है और अब यह नंबर उनकी पहचान बन चुका है।
भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत करते वक्त से पहन रहे हैं जर्सी नंबर-18
विराट कोहली भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं और उन्होंने 18 नंबर की जर्सी पहनने को लेकर एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि जब उन्होंने टीम इंडिया के लिए पहली बार खेला था तब से लेकर अब तक वह इसी नंबर की जर्सी पहन रहे हैं।
उन्होंने कहा,’ईमानदारी से कहूं तो 18 की शुरुआत बस एक नंबर से ही हुई थी, जो मुझे तब मिला था, जब मैं पहली बार अंडर-19 में भारत के लिए खेला। मैंने कभी इस नंबर को मांगा नहीं था, यह बस मुझे मिला था।’
‘अब यह नंबर मेरे लिए काफी खास हो चुका है’
विराट कोहली ने अपने जर्सी नंबर को लेकर बातचीत करते हुए आगे कहा,’लेकिन अभी आप मेरे जीवन के लिए बहुत ही खास नंबर बन चुका है। मैंने भारत के लिए अपना डेब्यू 18 अगस्त 2018 को किया था। मेरे पिता का निधन 18 दिसंबर 2006 को हुआ था। मेरी जिंदगी की दो महत्वपूर्ण चीजें 18 को ही हुई हैं।’
ये भी पढ़ें : WTC के फाइनल में इन 3 खिलाड़ियों को मिली टीम इंडिया में जगह, समझ से परे सिलेक्टर्स का ये फैसला
मैंने कभी भी ऐसा नहीं सोचा था कि 1 दिन ऐसा भी आएगा
विराट कोहली ने अपनी जर्सी नंबर को लेकर कहा,’इसका जरूर ही कोई न कोई दैवीय जुड़ाव होगा। विराट ने कहा कि जब भी भीड़ में लोगों को 18 नंबर की जर्सी पहने देखते हैं तो उन्हें बहुत खास महसूस होता है।
क्योंकि मैंने कभी भी ऐसा नहीं सोचा था कि 1 दिन ऐसा भी आएगा। जब मैं बच्चा था तो मैं सोचता था कि मैं कभी भी अपने हीरो की जर्सी पहनूगा।’
गौरतलब है बीते दिन विराट कोहली ने 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंदों पर 12 चौके और चार छक्के लगाकर 100 रनों की शानदार पारी खेली है।
और उनकी शानदार पारी की बदौलत टीम ने 19 ओवर 2 गेंदों में 8 विकेट से जीत दर्ज करके प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बल दिया है।
ये भी पढ़ें- IPL 2023: आखिरी मैच हारकर भी ऐसे करेगी धोनी की टीम एंट्री? अगर ऐसा हुआ तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी CSK