विराट कोहली vs एमएस धोनी vs सौरव गांगुली: टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में किसकी कप्तानी रही ज्यादा बेहतर

भारतीय  बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाली पोस्ट के जरिए टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। कोहली को अपनी टेस्ट कप्तानी छोड़ते हुए देखकर दुनिया भर के भारतीय क्रिकेट प्रशंसक हैरान नज़र आये। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनके इस निर्णय की तुलना 2014 में ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के बीच में एमएस धोनी द्वारा लिए गए निर्णय से लिया।

धोनी और गांगुली से बेहतर टेस्ट कप्तान

विराट कोहली

कोहली के टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा देने के बाद, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली एमएस धोनी के साथ विराट ट्रेंड कर रहे है। इन सभी खिलाड़ियों ने मुश्किल समय में भारतीय कप्तानी संभाली। गांगुली को एक साहसी कप्तान के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को फिक्सिंग घोटालों के बाद खोई पहचान वापिस दिलवाई।

2007 क्रिकेट विश्व कप में बांग्लादेश द्वारा भारत की हार के बाद धोनी ने कप्तानी संभाली। 2014 में अचानक धोनी के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद विराट ने विश्व पटल पर कमाल किया।क्या आपने कभी सोचा है कि तीनों में से एक बेहतर टेस्ट कप्तान कौन था?

टेस्ट कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत वाले कप्तान है विराट

विराट कोहली ने 68 टेस्ट में भारत की कप्तानी की जिसमें उन्होंने 40 टेस्ट जीते, 17 हारे और 11 ड्रॉ रहे। उनका जीत प्रतिशत 58.82 है। धोनी ने 60 टेस्ट में भारत की कप्तानी की जिसमें उन्होंने 28 जीते, 18 हारे और 15 ड्रॉ रहे। उनकी जीत का प्रतिशत 45 है। गांगुली ने 49 टेस्ट में भारत की कप्तानी की जिसमें उन्होंने 21 जीते, 13 हारे और 15 ड्रॉ रहे। उनकी जीत का प्रतिशत 42.85 है।

विदेशों में जीत का रिकॉर्ड शानदार

जहां तक ​​संख्या का सवाल है, यह कहना सही है कि कोहली भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट कप्तान रहे हैं। उनके रिकॉर्ड खुद के लिए बोलते हैं। एक और तथ्य है जो उनको सबसे अलग बनाते है। SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में उनकी अंतरराष्ट्रीय जीत इस बात का प्रमाण है कि वह एक टेस्ट कप्तान के रूप में कितने अच्छे रहे। गांगुली ने एक बार कहा था – ”घर में सबकी जीत होती है। असली परीक्षा विदेश में शुरू होती है.”

भविष्य में विराट की बराबरी करना होगा चुनौतीपूर्ण

विराट कोहली

कप्तान के रूप में कोहली की विरासत आईसीसी ट्राफियां नहीं होने के कारण प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में काफी कुछ हासिल किया है और भविष्य में भारत की कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों के लिए उनके रिकॉर्ड की बराबरी करना एक चुनौतीपूर्ण काम होगा।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने से सच हुई MS Dhoni की भविष्यवाणी? कप्तानी को लेकर कही थी ये बात