IND vs WI: तीसरे टी20 में नहीं खेलेंगे विराट कोहली, जानिए किस बल्लेबाज को मिल सकता है मौका

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 20 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। होने वाले इस मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आयी है। दरअसल टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को आखिरी मुकाबले से पहले ब्रेक दिया गया है।

तीसरे टी20 में नहीं खेलेंगे विराट कोहली

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को 20 फरवरी, रविवार को खेले जाने वाले तीसरे टी20 मुकाबले से पहले बायो बबल से आराम के लिए ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में विराट कोहली नहीं खेलेंगे। फिलहाल विराट कोहली घर के लिए रवाना हो चुके हैं।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि,’ कोहली शनिवार सुबह घर के लिए रवाना हो चुके हैं क्योंकि भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है। जैसा कि बीसीसीआई ने फैसला किया है कि सभी खिलाड़ियों को बायो बबल से समय-समय पर ब्रेक देने की नीति होगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनपर ज्यादा वर्क लोड न पड़े।’

विराट कोहली की जगह मिल सकता है ऋतुराज को मौका

ऋतुराज गायकवाड

क्रिकेट फैंस ऋतुराज गायकवाड को खेलते देखने के लिए एक लंबा इंतजार कर चुके है। ऋतुराज ने घरेलू मैचों में बेहतरीन बल्लेबाज का प्रदर्शन किया है। इसके अलावा बीते साल खेले गए आईपीएल टूर्नामेंट में उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली है। यही वजह है कि टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली की जगह अंतिम 11 में ऋतुराज गायकवाड को मौका दिया जा सकता है।

वेस्टइंडीज सीरीज के बाद टीम इंडिया को खेलनी है श्रीलंका के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज

images 40

आपको बता दें, भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे टी20 सीरीज के बाद श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मुकाबला और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाना है। इसके बाद दूसरा टी20 मुकाबला 26 फरवरी को धर्मशाला और इसी स्टेडियम में तीसरा टी20 मुकाबला 27 फरवरी को खेला जाने वाला है। इसके बाद भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ 4 से 8 मार्च को पहला टेस्ट मोहाली के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 12 से 16 मार्च को (डे नाईट) बेंगलुरु में खेला जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की वापसी होगी।

ये भी पढ़ें- भुवनेश्वर ने पलटा आखिरी ओवर में मैच, भारत ने की वापसी; जानिए 19वें ओवर की एक-एक गेंद का रोमांच