T20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ भारत तो विराट कोहली के इस ट्वीट ने जीत लिया फैंस का दिल

आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया ने आखिरी लीग मुकाबला 8 नवंबर को नामीबिया के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला। इस मुकबलर में नामीबिया के खिलाफ टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया नामीबिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 132 रन बनाएं। 133 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने 15. 2 ओवर में पा लिया था।

मज़बूती के साथ लौटेंगे

विराट कोहली ने ट्विटर अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, एक साथ हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निकल पड़े। दुर्भाग्य से हम इसे हासिल नही कर सके। और एक पक्ष के रूप में हमसे ज्यादा निराश कोई नहीं है। आप सभी का समर्थन शानदार रहा है और हम इसके लिए आभारी हैं। हम वापस आने का लक्ष्य रखेंगे। मजबूत और अपना सर्वश्रेष्ठ पैर आगे रखा। जय हिन्द।”

विराट कोहली के इस ट्वीट पर फैंस ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी। इसमें से ज्यादार ने यही आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में टीम इंडिया और विराट कोहली एक बार फिर मैदान पर बेहतरीन ढंग से वापसी करेंगे।

ये भी पढ़ें- 7 साल बाद अलग होने पर रवि शास्त्री और विराट कोहली हुए इमोशनल, फैंस के साथ टीम भी हुई भावुक

सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर भेजने की बताई वजह

KOHLI SKY

विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजने के सवाल पर कहा सूर्यकुमार यादव को क्रीज पर ज्यादा वक्त बिताने का मौका नहीं मिला ऐसे में हमने सोचा कि उसके लिए अच्छी याद रहेगी। युवा खिलाड़ी हो विश्व कप से अपने साथ कुछ अच्छी यादें लेकर जाना चाहता है।

सहयोगियों के प्रति आभार जताया

ravi shastri kohli

हेड कोच रवि शास्त्री और बाकी सपोर्ट स्टाफ को धन्यवाद देते हुए विराट ने कहा, ‘मैं सभी कोच का धन्यवाद करता हूं। हम उनके आभारी है क्योंकि उन्होंने एक कम में। हम सभी खिलाड़ियों की ओर से मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।”

गौरतलब है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। टीम इंडिया कि ग्रुप चरण में शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा तथा दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 8 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी इन दो मुकाबलों में मिली हारों के बाद टीम इंडिया का वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया

टीम इंडिया के सेमीफाइनल में प्रवेश न कर पाने से भारतीय फैंस निराश हो गए हैं। हालाँकि टीम इंडिया ने वर्ल्ड अंत जीत किया। नामीबिया के द्वारा 133 रनों का लक्ष्य भारत ने सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया था

ये भी पढ़ें- हरभजन सिंह ने चुनी ऑल टाइम T20 प्लेइंग इलेवन, कोहली को नहीं दी जगह, जानिये किसे सौंपी है कमान