“विराट-विराट..”, फैन्स ने की गौतम गंभीर की हूटिंग, रुका मैच, लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच में फिर बवाल

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के अंतर्गत पिछले दिन यानी कि शनिवार को खेले गए डबल हैडर के पहले मुकाबले में एक अजीबोगरीब स्थिति सामने आई थी। ऐसा तब हुआ जब लखनऊ सुपरजाइंट्स के डगआउट में दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने कुछ फेंका।

इस बारे में सोशल मीडिया पर लिखा जा रहा है कि स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने गौतम गंभीर को विराट का नाम लेकर चिढ़ाने की भी कोशिश की। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच स्टेडियम में मौजूद फैंस पर भड़कते भी देखे गए और मैदान पर जाने लगे।

ये भी पढ़ें- DC vs PBKS: प्लेऑफ की रेस से बाहर होने पर फूटा डेविड वॉर्नर का गुस्सा, सीधे तौर पर इन्हें माना जिम्मेदार

ऐसे में कुछ समय के लिए मुकाबला रोकना पड़ा और उन्हें अंपायर समझाते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। मामला सुलझने के बाद दोबारा में शुरू किया गया। सनराइजर्स की टीम ने अपने 6 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 182 रन लगाए थे। जवाब में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने अपने तीन विकेट खोकर 19 ओवर 2 गेंद में जीत दर्ज कर ली थी।

पारी के 19वें ओवर का है वाक्या

आपको बता दें कि जिस समय पारी का 19वां ओवर फेंक रहे आवेश खान की दूसरी गेंद पर सनराइजर्स के बल्लेबाज अब्दुल समद ने छक्का लगाया। इसके बाद उन्होंने अगली गेंद पर 1 रन चुराया। ऐसे गेंद पूरी तरह नो लग रही थी। मगर ऐसा नहीं हुआ हैदराबाद की टीम ने डीआरएस लेने का फैसला किया लेकिन अंपायर का फैसला ही माना गया और गेंद को नो बॉल करार नहीं दिया गया। ऐसे में सनराइजर्स के क्लासेन और लखनऊ के डी कॉक दोनों बातचीत करते देखे गए।

अगली गेंद पर हेनरिक क्लासेन ने चौका लगाया था। उसके बाद टीवी स्क्रीन पर दिखाई दिया कि लखनऊ सुपरजाइंट्स के कोच एंडी फ्लावर ग्राउंड पर एंट्री कर चुके हैं और डगआउट में गहमागहमी का माहौल है। ऐसे में कॉमेंटेटर की तरफ से बताया गया कि लखनऊ सुपरजाइंट्स क्रिकेट टीम के डगआउट में नजदीक बैठे दर्शकों की तरफ से बोतल जैसी कुछ चीजें फेंकी गई हैं। ऐसे में मुकाबला कुछ समय के लिए रोका गया और फिर दोबारा शुरू किया।

लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटर को देखकर दर्शकों ने लगाए कोहली- कोहली के नारे

सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि लखनऊ सुपरजाइंट्स के डगआउट के नजदीक बैठे दर्शकों ने विराट कोहली- कोहली के नारे लगाए। जिसकी वीडियोस भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

वीडियो में गंभीर को जाते हुए देखकर दर्शक वोटिंग करते नजर आ रहे हैं। आपको बताते चलें कि कुछ दिनों पहले एक मुकाबले के बाद विराट कोहली और लखनऊ के गंभीर ने आपस में बहस कर ली थी। तब इस बहस में शामिल विराट कोहली, naveen-ul-haq और गंभीर पर भी जुर्माना ठोका गया था।

ये भी पढ़ें- 225 के स्ट्राइक से अंजिक्य रहाणे ने मचाया तहलका, 61 रन की तूफानी पारी खेल MI के जबड़े से छीनी जीत