Virender Sehwag : क्रिकेट में टीम के सलामी बल्लेबाजों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारियां होती हैं। अगर टीम पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है, तो सलामी बल्लेबाजों पर जिम्मा होता है कि, वे ऐसी पारी खेलें, जिससे टीम विपक्षियों के सामने एक विशाल लक्ष्य रख पाये। वहीं, दूसरी ओर अगर टीम चेज़िंग के लिये उतरती है, तो सलामी बल्लेबाजों को ऐसा प्रदर्शन करना चाहिये कि वे टीम की जीत की नींव रख पाये। दोनों ही तरफ से सलामी बल्लेबाजों की भूमिका अहम होती है।
टीम इंडिया की तरफ से कई बल्लेबाज इन दिनों ओपनिंग कर चुके हैं। नियमित तौर पर कप्तान रोहित शर्मा और केल राहुल की जोड़ी ओपनिंग के लिये उतरती है, लेकिन चोटिल होने की वजह से के एल राहुल इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। उनकी जगह, शिखर धवन और ईशान किशन ने हाल के मुकाबलों में टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग की है। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने टीम के ओपनर्स को लेकर अपना नजरिया साझा किया है।
Virender Sehwag : ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ ओपनिंग करें
वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि टीम इंडिया के लिये अगर ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ ओपनिंग करें, तो परिणाम बेहतर हो सकते हैं। इस संबंध में वीरेंद्र सहवाग कहते हैं कि ऋषभ पंत अंडर-19 टीम और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका बखूबी निभाते आये हैं। ऐसे में टीम इंडिया के ओपनर के तौर पर वे एक अच्छा विकल्प हैं।
एक दफे मीडिया से बातचीत के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि “50 ओवर के मुकाबले को हम तेजी से रन बनाने के लिये खेलते हैं, ना कि शतक या अर्धशतक लगाने के लिये। 4 या पांच नंबर पर बल्लेबाजी के लिये आने पर ऋषभ पंत को ज्यादा जिम्मेदारी का अनुभव होगा, जबकि ओपनिंग करने पर उन्हें जल्दी कामयाबी मिलेगी”।
वहीं, पृथ्वी शॉ के बारे में बात करते हुए सहवाग ने कहा कि “पंत और पृथवी शॉ, दोनों का ओपनिंग करना, टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिये फायदेमंद हो सकता है। पृश्वी शॉ खेल को रोमांचक बनाने वाले खिलाड़ियों में से हैं। इन दोनों की सलामी जोड़ी टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंनशिप जीतने में काफी मददगार साबित हो सकती है”।