IPL 2022: वीरेन्द्र सहवाग ने बताया, कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है धोनी की अगुवाई वाली CSK टीम?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम अपने प्रदर्शन से कुछ खासा प्रभाव नहीं छोड़ चुकी है। टीम लगातार संघर्ष करती देखी जा रही है।

पिछले शनिवार टीम के कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टीम की कप्तानी से खुद को अलग कर लिया था। जिसके बाद टीम प्रबंधन ने धोनी को दोबारा टीम की अगुवाई का जिम्मा सौंपा था।

धोनी ने टीम की कमान दोबारा संभालने के बाद रविवार को खेले गए मुकाबले में टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 13 रनों की रोमांचक जीत दिला दी है। ऐसे में अब वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का कहना है कि चेन्नई सुपर किंग्स दोबारा प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हो गई है।

धोनी की कप्तानी में कुछ भी नहीं है असंभव

MS Dhoniधोनी की कैप्टंसी पर बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा कि मैं साल 2005 से धोनी के साथ हूं और उनके नेतृत्व में भारतीय टीम को कई बदलाव के दौर से गुजरते हुए देखा है। उनके नेतृत्व में टीम कभी-कभी उन गेम को खो देते थे जो हमारे कंट्रोल में होते थे और वह मुकाबले जीत जाते थे जिसमें टीम हार रही होती।

मैंने कभी नहीं सोचा था कि टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद हम आस्ट्रेलिया में कामनवेल्थ बैंक सीरीज जीत पाएंगे, मगर हम आखिरकार जीत हासिल करने में कामयाब हुए थे।

वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि टीम ने उन सीरीजों में जीत हासिल की जिसमें लग रहा था कि टीम हार जाएगी और टीम ने कई नॉकआउट मुकाबले भी जीते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि धोनी की कप्तानी में सीएसके की टीम लगातार छह मुकाबले जीतने का माद्दा रखती है।

धोनी के दोबारा कप्तान बनते ही चेन्नई ने हासिल की जीत

Chennai Super Kings

आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा द्वारा टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद फ्रेंचाइजी ने धोनी को दोबारा कप्तान बनाया। एक दिन बाद ही सीएसके की टीम ने रविवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की।

इसके पहले रवींद्र जडेजा की अगुवाई में टीम लगातार मुकाबले गवां रही थी। और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super) की टीम पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा था। उसके बाद अब धोनी ने टीम की कमान संभाल कर जीत की राह पर लौटा दिया है।

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम प्लेऑफ में जगह बना पाएगी। इस बात के चांस बेहद कम है मगर अगर उसे सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखना है तो उसे हर हाल में प्रत्येक मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी। ऐसा करके ही प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हो पाएंगे। मगर इस दौरान भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अन्य टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: एमएस धोनी के इस गुरु मन्त्र से बदली मुकेश चौधरी की किस्मत, एक ओवर में ही पलट दिया मैच का रुख