आईपीएल 2023 का अब सिर्फ फाइनल मुकाबला खेलना शेष रह गया है। टूर्नामेंट के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें पहुंच चुकी है। मौजूदा सत्र में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते दिग्गजों को प्रभावित किया है। कई ऐसे युवा भी रहे हैं जिन्होंने कभी भी भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है मगर उन्होंने अपने बल्ले और गेंद के दम पर आईपीएल में गहरी छाप छोड़ी है।
ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग में उन 5 खिलाड़ियों की लिस्ट बनाई है जिन्होंने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपनी टीमों के लिए शानदार काम किया है। आइए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में…
रिंकू सिंह को भी चुना है वीरु ने
देश के जाने-माने क्रिकेटिंग ऐप क्रिकबज पर बातचीत के दौरान भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टॉप बल्लेबाजों में सबसे पहला नाम रिंकू सिंह का रखते हुए कहा,’ ‘मेरे दिमाग में पहला नाम रिंकू सिंह का आता है, क्योंकि आपके दिमाग में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं आएगा, जिसने लगातार पांच छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई हो। सिर्फ रिंकू सिंह ने ऐसा किया है।’
शिवम दुबे को रखा है अपनी लिस्ट में नंबर-2 पर
वीरू जब अपने जमाने में क्रिकेट खेलते थे तब उनके बल्ले के विस्फोट से दुनिया के सभी गेंदबाज परिचित थे। अब उन्होंने आईपीएल के मौजूदा सीजन में टाप के पांच बल्लेबाजों को चुनते शिवम दुबे को दूसरे नंबर पर जगह दी है। शिवम को लेकर उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए दूसरे नंबर पर मिडिल ऑर्डर बैटर शिवम दूबे हैं, जिन्होंने 160 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और कुल 33 छक्के जड़े हैं।
पिछला सीजन अच्छा नहीं था, लेकिन इस सीजन वह एक दम साफ मनोदशा से आए कि उन्हें छक्के लगाने हैं।”
यशस्वी जयसवाल भी रहे वीरू की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब
वीरू ने अपने पांच खिलाड़ियों की लिस्ट में महज एक सलामी बल्लेबाज को चयनित किया है। इसके लिए उन्होंने यशस्वी जयसवाल पर भरोसा जताया है।
इस खिलाड़ी को लेकर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,’तीसरा पिक मेरा ओपनर है। मुझे उनका नाम लेना पड़ेगा, क्योंकि उसने दमदार बल्लेबाजी है और इसी वजह से मुझे उसे चुनना पड़ा है। ये यशस्वी जायसवाल हैं।’ बता दें कि जायसवाल ने इश सीजन में अपनी बल्लेबाजी की कला से सभी को मुरीद बना लिया है।’
ये भी पढ़ें : IPL 2023: हार्दिक पांड्या की टीम को एक छोटी गलती पड़ी भारी, धोनी के इस मास्टरस्ट्रोक ने पलट दी पूरी बाजी
सूर्यकुमार यादव को भी किया है अपने लिस्ट में शामिल
वीरू ने अपनी लिस्ट में नंबर चार पर मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर मुंबई इंडियंस के कलात्मक बल्लेबाज शिव कुमार यादव को रखा है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल क्रिकेट में जीरो बना रहे थे, लेकिन आईपीएल 2023 में उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की।’
इस विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज को भी चुना है
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपनी लिस्ट में पांचवी नंबर पर सनराइजर्स के लिए फिनिशर की भूमिका में नजर आने वाले अफ्रीकी क्रिकेटर हेनरिक क्लासेन को रखा है।
उन्होंने इस खिलाड़ी को लेकर अपनी बातचीत में कहा,’ इस लिस्ट में लास्ट में, मैंने हेनरिक क्लासेन को रखा है, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मध्य क्रम में दमदार बल्लेबाजी की। एक मैच में उन्होंने शतक भी जड़ा। स्पिन के खिलाफ रन बनाना बहुत कम विदेशी खिलाड़ियों को आता है।”
ये भी पढ़ें : WTC 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरेगी भारतीय टीम! देखें लिस्ट