विदेश से भारत आने के इच्छुक लोगों के लिए आई खुशखबरी। दरअसल भारत सरकार ने 8 महीने के बाद से गुरुवार को कुछ चुंनिदा कैटेगिरी के लोगों को छोड़ बाकी सभी प्रकार के वीजा को बहाल करने का फैसला किया है।
कोरोना वायरस के महामारी के फैलाव को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया था, जिसके साथ ही भारत सरकार ने देश में सभी तरह के वीजा सस्पेंड कर दिया था। इस बात का ऐलान भारत की होम मिनिस्ट्री ने किया है।
Under this graded relaxation, Government to restore with immediate effect all existing visas (except electronic visa, Tourist Visa & Medical Visa). Foreign nationals intending to visit India for medical treatment can apply for a Medical Visa including for medical attendants: MHA https://t.co/pusOKpPz2g
— ANI (@ANI) October 22, 2020
होम मिनिस्ट्री की तरफ से जानकारी दी गई है कि इलेक्ट्रॉनिक वीजा, टूरिस्ट वीजा और मेडिकल वीजा को छोड़ कर बाकी सभी तरह के वीजा वाले लोगों को तत्काल प्रभाव से बहाल किया जा रहा है। इसके साथ मिनिस्ट्री ने ये भी कहा कि वर्जित की गई कैटेगिरी को छोड़ कर बाकी भारत के विदेशी नागरिक यानी OCI और भारतीय मूल के व्यक्ति PIO कार्ड रखने वाले सभी लोगों सहित विदेशी नागरिक अब किसी भी वजह और कारण के साथ भारत में ट्रैवल करने के लिए आ सकते है।
होम मिनिस्ट्री ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से पैदा हुए हालात को देखते हुए भारत सरकार ने इस साल फरवरी के महीने से देश में इंटरनेशनल पैसेंजर्स के आने पर रोक लगाने के लिए इस तरह के कदम उठाने पड़े थे।
भारत सरकार ने अब भारत में एंट्री करने या फिर देश से बाहन जाने वाले सभी इच्छुक विदेशी लोगों और भारतीय लोगों की अधिक कैटेगिरी के लिए वीजा और ट्रैवल बैन में क्रमिक छूट देने का फैसला लिया गया है। भारत सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक वीजा, टूरिस्ट वीजा , और मेडिकल वीजा को छोड़कर बाकी सभी मौजूदा वीजा को तत्काल प्रभाव में लाते हुए बहाल कर देने का फैसला किया गया है।