जानें कौन हैं जम्मू कश्मीर के विवरांत शर्मा, जिसे काव्या मारन ने 13 गुना दाम पर अपने टीम में किया शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की नीलामी का अब समापन हो चुका है। इस नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी की मालकिन काव्या मारन ने जम्मू कश्मीर के एक खिलाड़ी को करोड़पति बना दिया है। इस खिलाड़ी को उनके बेस प्राइस से 13 गुना अधिक दाम मिले हैं।

लेग स्पिनर और ताबड़तोड़ बल्लेबाज विवरांत शर्मा की आईपीएल में बेस प्राइस 20 लाख रुपये ही थी, लेकिन हैदराबाद टीम ने विवरांत को 2 करोड़ 60 लाख रुपये में खरीद लिया।

इस खिलाड़ी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन परफॉर्मेंस किया था, जिसका इनाम अब उन्हें आईपीएल नीलामी के दौरान मिला है। देखने वाली बात यह होगी कि इस खिलाड़ी का इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में परफॉर्मेंस कैसा होता है।

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं विवरांत

जम्मू कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले विवरांत शर्मा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। धाकड़ बल्लेबाजी के अलावा यह खिलाड़ी स्पिन गेंदबाजी भी कर लेता है। पिछले सीजन में इस खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने नेट्स गेंदबाज के तौर पर इस्तेमाल किया था।

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन की टीम ने चली बड़ी चाल, महज 20 लाख देकर युजवेंद्र चहल जैसे दूसरे धाकड़ स्पिनर को अपने साथ मिलाया

इस खिलाड़ी ने अभी तक भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है। इस खिलाड़ी को नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया था जहां पर इन्हें खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी आमने-सामने थी। लेकिन आखिर में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम विवरांत को खरीदने में सफल रही।

घरेलू क्रिकेट में दिखा चुके हैं धमाल

विवरांत शर्मा ने डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया था। इस खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान भी सबको प्रभावित किया था। विवरांत जम्मू कश्मीर को अपने दम पर कई मुकाबले जिता चुके हैं।

यह खिलाड़ी जम्मू कश्मीर के लिए आठ मुकाबलों में 395 रन बना चुका है। इस दौरान उन्होंने 154 रनों की एक बड़ी पारी भी खेली थी। इस खिलाड़ी का औसत 56 से अधिक का और स्ट्राइक रेट तकरीबन 95 का है।

सनराइजर्स के लिए खेलने वाले होंगे तीसरे प्लेयर

इंडियन प्रीमियर लीग में विवरांत से पहले सनराइजर्स के लिए उमरान मलिक और अब्दुल समद आईपीएल खेल चुके हैं। ऐसे में ये सनराइजर्स के लिए जम्मू कश्मीर के तीसरे खिलाड़ी होंगे। इस क्रिकेटर का जन्म 30 अक्टूबर 1999 में हुआ था। और उनके बड़े भाई भी क्रिकेटर हैं।

ये भी पढ़ें :IPL 2022: जानिए कौन हैं ललित यादव, जिसने 126 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर मुंबई इंडियन्स के जबड़े से छीनी जीत