आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन लगातार दो मैचों तक जारी रहा। टीम इंडिया अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हारकर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है। भारत पिछले रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए अपने दूसरे मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में महज 110 रन ही बना पाया था। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी भारत अपना पहला मुकाबला खेलते हुए 10 विकेट के बड़े अंतर से हार गया था।
टीम इंडिया द्वारा दिए गए 151 रन के लक्ष्य को पाक टीम ने बिना विकेट खोए ही एकतरफा अंदाज में मुकाबला अपने नाम कर लिया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली 8 विकेट की करारी हार भी टीम इंडिया को गम दे गई टीम इंडिया की हार का जश्न भी मनाया गया।
पाकिस्तानियों ने लाइव शो में मनाया जश्न
टीम इंडिया की हार से एक ओर जहां भारतीय फैंस निराश हैं। तो दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो भारत की हार को सेलिब्रेट भी कर रहे हैं। इसका एक जीता जागता उदाहरण पाकिस्तान में देखने को मिला। इस वाकये का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वकार यूनुस पूर्व कप्तान वसीम अकरम भारत की हार से एक लाइव शो में ही थिरकने लगते हैं।य
ये भी पढे़ं- बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॅार्ड, रिजवान के साथ मिलकर बनाए कई कीर्तिमान
देखिए वीडियो
— Geoff Lemon Sport (@GeoffLemonSport) October 31, 2021
शाहिद अफरीदी भी टीम इंडिया पर कस चुके हैं तंज़
टीम इंडिया को लगातार दो मैचों में मिली हार के बाद आलोचक भारत की अपनी-अपनी तरीके से आलोचना कर रहे हैं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भी टीम इंडिया पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा,“भारतीय टीम के पास अब भी सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस है. लेकिन इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने जिस तरह से अपने दो बड़े मुकाबले खेले हैं. उसके बाद अगर वो सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर जाती है तो इसे चमत्कार से कम नहीं होगा।”
पाकिस्तान के हाथों पहली बार किसी विश्वकप में हारा है भारत
ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी आईसीसी विश्व कप के टूर्नामेंट में टीम इंडिया पाकिस्तान के हाथों पराजित हुई है। इस हार के पहले अब तक टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम कुल 12 मुकाबले आईसीसी विश्व कप में खेल चुकी थी मगर हर बार पाकिस्तान को पराजय का मुंह देखना पड़ा था। लेकिन इस बार पाकिस्तान ने इतिहास रचते हुए भारत को 10 विकेट से हरा दिया। पाक टीम की बात करें तो पाकिस्तान टीम अपने चारों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल की टिकट पक्की कर चुकी है।
सेमीफाइनल की उम्मीद बनाए रखने के लिए बड़े अंतर से करनी होगी जीत दर्ज
दूसरी तरफ टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत ही मुश्किल हो गया है। भारत को टूर्नामेंट में अभी पाकिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड से तीन मुकाबले खेलने हैं। अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे इन तीनों मुकाबलों को बड़े अंतर से
ये भी पढ़े- T20 World Cup: टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद भड़के वीरेंद्र सहवाग, इन्हें माना हार का जिम्मेदार
इसके अलावा टीम इंडिया को अन्य टीमों के मुकाबलों की रिजल्ट पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले को हार जाती है तो टीम इंडिया की अंतिम चार में पहुंचने की चुनौती इसी मुकाबले के साथ समाप्त हो जाएगी।