वाशिंगटन सुंदर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में कई खिलाड़ियों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिया है। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी काबिले तारीफ है।
इस मैच के दौरान न्यूजीलैंड में टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी की. जिसके कारण टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी और इस बल्लेबाजी को करते हुए उन्होंने 307 रन का लक्ष्य न्यूजीलैंड की टीम के लिए बना दिया।
भारतीय टीम की तरफ से शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिया है| वहीं दूसरी तरफ खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया है और इनकी बल्लेबाजी ने दिग्गज बल्लेबाज़ी के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए|
ये भी पढ़ें- हरभजन सिंह की मांग, राहुल द्रविड़ की जगह ये दिग्गज बने टी20 टीम इंडिया का कोच
इन खिलड़ियों ने सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बनाये रन
वाशिंगटन सुंदर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर 2022 को 231.25 की स्ट्राइक रेट से, वही विनय कुमार ने जिंबाब्वे के खिलाफ 2013 में 225.00 की स्ट्राइक रेट से, वीरेंद्र सहवाग ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2005 में 218.18 की स्ट्राइक रेट से, युजवेंद्र चहल में बांग्लादेश के खिलाफ साल 2004 में 215.62 की स्ट्राइक रेट से, सुरेश रैना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2009 में 211.11 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये है।
आपको बता दे न्यूजीलैंड की जमीन पर वाशिंगटन सुंदर में 231.25 की स्ट्राइक रेट से, सुरेश रैना ने 211.11 और कपिल देव ने 206.25 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है|
न्यूजीलैंड के खिलाफ किया है शानदार प्रदर्शन
वाशिंगटन बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए 16 गेंदों पर 37 रन बनाए हैं|य़इस दौरान उनके बल्ले से कई तरह के शॉट्स भी देखने को मिले हैं।
इनके शॉट्स को देखकर इनकी तुलना लोग सूर्यकुमार यादव से करने लग गए हैं और वनडे सीरीज खेलने के दौरान उनकी बल्लेबाजी ने कई दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें : IND vs NZ: टॉम लैथम ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और भारत के जबड़े से छीन लिया जीत