T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कौन सी टीम पहुंचने की प्रबल दावेदार? वसीम अकरम ने बताया नाम

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। Wasim Akram का साफ तौर पर कहना है कि साल 2022 के T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल तक का सफर तय कर सकती है।

Wasim Akram ने खलीज टाइम्स से बातचीत के दौरान अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि,”टीम इंडिया, पाकिस्तान के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल में जगह बना सकती है। इन तीन टीमों में से 2 टीमें अंतिम -4 में पहुंच सकती हैं।”

ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर देखने को मिलेगा तेज गेंदबाजों का जलवा

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और कप्तान Wasim Akram ने कहा,’इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाजों का परफॉरमेंस देखने लायक होगा। अकरम ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करती है, ऐसे में जो भी गेंदबाज सही लाइन और लेंथ के साथ सही गति से गेंद करने में सफल रहेगा, उसे जरूर सफलता मिलेगी।’

ये भी पढ़ें- क्रिस गेल ने की भविष्यवाणी, T20 वर्ल्ड कप का फाइनल भारत-PAK नहीं बल्कि इन दो टीमों के बीच होगा

इस इंडियन गेंदबाज के पास है पेस की कमी

वहीं, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,‘ भुवी नई गेंद के साथ अच्छी गेंदबाजी करते हैं, लेकिन उसके पास गति नहीं है। यदि गेंद स्विंग नहीं करेगी तो भुवी को वहां काफी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन वह एक बेहतरीन गेंदबाज है और मुझे भरोसा है कि वह अच्छी गेंदबाजी करने की भरपूर कोशिश करेगा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में गति से गेंद करना काफी अहम है।’

बुमराह का टीम में ना होना भारत का बड़ा नुकसान

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने चोट के कारण आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में ना उपलब्ध होने वाले जसप्रीत बुमराह को लेकर वसीम अकरम ने कहा कि जसप्रीत बुमराह का टीम में ना होना भारतीय टीम का बड़ा नुकसान है। उन्होंने कहा,”बुमराह के न होने से भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। बुमराह की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर मैं उमरान मलिक (Umran Malik) को देखना चाहता था. अकरम ने कहा कि यदि मैं भारतीय मैनेजमेंट की थिंक-टैंक में होता, तो मैं उसे हर हाल में टीम में चुनता।”

गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि अगर वे भारतीय टीम के थिंक टैंक में शामिल होती है तो वे निश्चित तौर पर चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल करते हैं। आपको बताते चलें कि चोटी जसप्रीत बुमराह की जगह पर मोहम्मद शमी को टीम में शामिल करने की प्रबल संभावनाएं हैं।

ये भी पढ़ें- खेतों में क्रिकेट की प्रैक्टिस करके तय किया है टीम इंडिया तक का सफर, जानिए रवि बिश्नोई का संघर्ष